डिप्टी CM के दौरे से पहले चूने का छिड़काव : यूपी कांग्रेस ने कहा- नवजातों की मौत के मातम में मंत्री के स्वागत की तैयारी...

UPT | डिप्टी CM के दौरे से पहले चूने का छिड़काव

Nov 16, 2024 15:25

झांसी से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। जिनमें एक ओर अस्पताल में चीख-पुकार मची हुई है, वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के पहुंचने से पहले सड़क चूना डाला जा रहा है...

Jhansi News : झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू) में लगी भीषण आग ने 10 नवजात शिशुओं की जान ले ली। इसी बीच एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। जिनमें एक ओर अस्पताल में चीख-पुकार मची हुई है, वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के पहुंचने से पहले सड़क चूना डाला जा रहा है। यूपी कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे बेहद शर्मनाक बताया है।

यह भी पढ़ें- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, अस्पताल के गेट पर डटे हैं परिजन

सड़क चूना छिड़कने का जिक्र
शनिवार को यूपी कांग्रेस ने झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे का जिक्र करते हुए पोस्ट कर कहा कि यह चूने का छिड़काव झांसी में आला अधिकारियों और उप मुख्यमंत्री के आवभगत के लिए किया जा रहा था। मंत्री और जिम्मेदार अधिकारी वहां 10 बच्चों की मौत का जायजा लेने पहुंचने वाले थे और स्थानीय प्रशासन उनके अभिनन्दन की तैयारियों में जुटा हुआ था।
  कांग्रेस ने बेहद शर्मनाक बताया
बेशर्मी का इससे बड़ा उदाहरण और कुछ नहीं हो सकता। यह बेशर्मी तब हो रही थी, जब जिले में 10 बच्चों की मौत का मातम फैले हुए 4 घंटे भी नहीं हुए थे। नवजातों के हताहत होने की दुर्घटना पर भी अपने स्वागत की तैयारी कराने वालों को यह जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्हें अपने लापरवाही की जिम्मेदारी लेनी ही होगी और उस कारण और दोषी को भी चिन्हित करना होगा, जिसने इन बच्चों को काल के गाल में भेज दिया।

जानें क्या बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ?
वहीं चूना छिड़कने की वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का भी बयान सामने आया है। इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि डीएम से उन लोगों पर एक्शन लेने के लिए कहा है जिन्होंने चूना छिड़कवाया था। सुबह 5 बजे झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि हादसे की तीन अलग-अलग जांच की जाएगी। पहली जांच स्वास्थ्य विभाग करेगा, दूसरी पुलिस करेगी और तीसरी मजिस्ट्रेट से कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर जांच में कोई चूक पाई जाती है, तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 

मेडिकल कॉलेज में मेरे पहुंचने से पहले सड़क के किनारे चूना डाला गया. ये दुखद है. मैं निंदा करता हूं. चूना डलवाने वाले पर जिलाधिकारी कड़ी कार्रवाई करें....
यूपी के डिप्टी CM @brajeshpathakup
बता दें कि, डिप्टी सीएम के आने से पहले चूने का छिड़काव किया गया था. pic.twitter.com/r5oAdPuOZt

— Mayank Tiwari (@imayanktiwari) November 16, 2024
DIG को 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश
हादसे के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक की और मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर और DIG को 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया। हादसे ने न केवल अस्पताल प्रशासन बल्कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नाराज परिजन अस्पताल के गेट बाहर डटे हैं और डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन कि तरफ से परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड : विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, अखिलेश बोले- ये घटना प्रशासन की लापरवाही से हुआ, जानिए किसने क्या कहा...

Also Read