Jhansi News : झांसी एसएसपी ने पुराने अपराधों के खुलासे पर दिया जोर, थानेदारों को अल्टीमेटम

UPT | झांसी में अपराध पर लगाम कसने के लिए एसएसपी सुधा सिंह का सख्त रुख

Sep 21, 2024 10:20

झांसी की नई एसएसपी सुधा सिंह ने जिले में अपराध पर लगाम कसने के लिए कमान संभाली है। शुक्रवार को अपनी पहली क्राइम मीटिंग में उन्होंने लंबित मामलों, विशेषकर हाई-प्रोफाइल हत्याओं के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।

Jhansi News : झांसी में अपराधों के खुलासे को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। नई एसएसपी सुधा सिंह ने शुक्रवार को अपनी पहली क्राइम मीटिंग में लंबित मामलों, खासकर हाई-प्रोफाइल केसों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। मीडिया में उठाए गए कई पुराने अनसुलझे मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने थानेदारों को एक सप्ताह के भीतर इन मामलों की केस हिस्ट्री तैयार करने का अल्टीमेटम दिया है।

इन मामलों पर है नजर
लंबित मामले: एसएसपी ने उन मामलों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है जो लंबे समय से अनसुलझे हैं।
हाई-प्रोफाइल केस: कमलेश यादव और गुरसराय सराफा कारोबारी के बेटे की हत्या जैसे हाई-प्रोफाइल केसों पर भी एसएसपी की नजर है।
थानेदारों को अल्टीमेटम: एसएसपी ने थानेदारों को एक सप्ताह के भीतर लंबित मामलों की केस हिस्ट्री तैयार करने का निर्देश दिया है।
निगरानी: एसएसपी स्वयं इन मामलों की निगरानी करेंगी।
अन्य निर्देश: एसएसपी ने लंबित एसआर मामलों की समीक्षा करने, विवेचनाओं में तेजी लाने, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी और महिला उत्पीड़न के मामलों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
आने वाले त्योहार: आने वाले त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
 

Also Read