झांसी में दिनदहाड़े युवक की हत्या : खेत से लौटते वक्त लाठी-कुल्हाड़ी से हमला, परिजनों का हाईवे पर हंगामा

सोशल मीडिया | झांसी में खेत से घर लौट रहे युवक की हत्या, परिजनों का हाइवे पर प्रदर्शन

Jan 07, 2025 18:14

झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के खरकामाफ गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ खेत से घर लौट रहे एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने ग्वालियर-कानपुर हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

Jhansi News : जिले के लहचूरा क्षेत्र के खरकामाफ गांव में रविवार को खेत से घर लौट रहे 55 वर्षीय गोविंददास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने रास्ते में घात लगाकर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से उन पर हमला किया। गंभीर रूप से घायल गोविंददास को परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने ग्वालियर-कानपुर हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन किया।

खेत से लौटते समय हमला
मृतक गोविंददास, पुत्र हरिदयाल, खरकामाफ गांव के निवासी थे। उनके भतीजे अंजू कुमार ने बताया कि रविवार सुबह गोविंददास खेत में पानी लगाने गए थे। शाम को घर लौटते समय गांव के 7-8 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से बुरी तरह पिटाई की।

भतीजे ने बताया कि एक्स-रे में उनके शरीर पर करीब 30 फ्रैक्चर आए थे। पुलिस ने घायल को पहले मऊरानीपुर सीएचसी पहुंचाया, फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इसके बाद परिजन उन्हें सरोज अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।

आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। भतीजे मंजू कुमार ने कहा कि घटना के पीछे ग्राम प्रधान और उनके साथियों का हाथ है। पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी हुई है, जिससे परिजन आक्रोशित हो गए और हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया।

पुलिस ने जाम हटवाया, जांच जारी
घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। करीब आधे घंटे के बाद शव को मोर्चरी में भेजा गया।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि गोविंददास का खेत में पानी लगाने को लेकर अपने भतीजों से विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना हुई। परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।

न्याय की गुहार
परिजन न्याय के लिए पुलिस से लगातार अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होगी, वे चुप नहीं बैठेंगे। फिलहाल, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और जांच तेज कर दी गई है।
 

Also Read