राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : झांसी में जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों को मिली खास जानकारी

UPT | जनवरी को 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' के रूप में मनाया गया

Jan 07, 2025 17:44

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर झांसी में सेंट कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा, मिशन शक्ति अभियान, और छात्रों के लिए प्रतियोगिताओं के जरिए जागरूकता फैलाई गई।

Jhansi News : जनवरी माह को ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’ के रूप में मनाने के क्रम में आज सेंट कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के कुशल निर्देशन में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से एआरटीओ एसके अग्रवाल और सीओ ट्रैफिक स्नेहा तिवारी ने की। इस अवसर पर यातायात निरीक्षक उमा कांत ओझा, टीएसआई प्रेम पाल सिंह, उप निरीक्षक विमला मिश्रा (महिला थाना) सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा पर जागरूकता और प्रतियोगिताओं का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित अहम जानकारियां साझा की गईं। विद्यार्थियों के बीच वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत छात्राओं को किया जागरूक
कार्यक्रम में सीओ ट्रैफिक स्नेहा तिवारी ने ‘मिशन शक्ति’ अभियान के पांचवें चरण के तहत छात्राओं को महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी।

सड़क सुरक्षा की शपथ और सामाजिक भागीदारी
एआरटीओ एसके अग्रवाल ने उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सिविल डिफेंस नगरा प्रभाग के वार्डन्स, विद्यालय की प्रधानाचार्य मेघा दीक्षित और अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र खत्री द्वारा किया गया।
 

Also Read