Kanpur News : लेखपाल और कानूनगो को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया, जानें क्या है वजह...

UPT | लेखपाल और कानूनगो को गिरफ्तार कर थाने लाई एंटी करप्शन टीम।

Jul 31, 2024 17:19

कानपुर में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा काम कराने के नाम पर रिश्वत की मांग करने से पीड़ित परेशान होता है। अब ऐसे मामलों पर रोक...

Kanpur News : कानपुर में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा काम कराने के नाम पर रिश्वत की मांग करने से पीड़ित परेशान होता है। अब ऐसे मामलों पर रोक लगाने की कोशिशें तेज हो गईं हैं। घूस मांगने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ एंटी करप्शन टीम काम कर रही है।इसी क्रम में आज एक बार फिर महाराजपुर थाना क्षेत्र में किसान से खेत नापने के नाम पर 30 हजार रुपये घूस लेने का मामला सामने आया है। खेत नापने के मामले में घूस लेते  समय लेखपाल व कानूनगो को एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया। टीम लेखपाल व कानूनगो को महाराजपुर थाने लेकर आई और पूछताछ में जुट गई है। 

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, नरवल तहसील क्षेत्र के ग्राम टीकरभाऊ निवासी किसान नवल किशोर शुक्ला व नन्द किशोर शुक्ला ने बताया कि गांव में लगभग 23 बीघा खेत है। गांव चकबंदी में जाने से वह खेतों की नाप कराने के लिए सरसौल स्थित चकबंदी ऑफिस गए और प्रार्थना पत्र दिया। उसके बाद क्षेत्र के लेखपाल सूरज यादव व कानूनगो विनोद गौतम ने किसान से संपर्क किया और काफी दिन तक मामला लटकाए रहे। इससे वे काफी परेशान रहे। वे तहसील के चक्कर काटते रहे। आखिर, लेखपाल ने किसान से खेत नापने के लिए तीस हजार रुपये मांग की। बातचीत में दस हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात तय हो गई। 

ऐसे फंसे जाल में
तय कार्यक्रम के तहत आज बुधवार सुबह नवल किशोर शुक्ला व नन्द किशोर शुक्ला ने लेखपाल और कानूनगो को सरसौल स्थित चकबंदी कार्यालय बुलाया। कार्यालय के अंदर लेखपाल व कानूनगो ने जैसे ही दस हजार रुपये किसान से पकड़े, तुरंत एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने दोनों को पकड़ लिया। आरोपी लेखपाल व कानूनगो को महाराजपुर थाने लाया गया। उनके पास से किसान के खेत के दस्तावेज बरामद हुए हैं। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय का कहना है कि इस मामले में किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने लेखपाल व कानूनगो को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Also Read