Auraiya News: औरैया में 200 गांवों की बिजली हुई गुल...इंसुलेटर फटने से एचटी लाइन में हुआ फाल्ट

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 11, 2025 08:57

औरैया जिले में बड़ी संख्या में गांवों की बिजली गुल होने की खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एचटी लाइन (हाई टेंशन लाइन) में इंसुलेटर फटने से फॉल्ट हो गया, जिससे करीब 200 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। यह समस्या मुख्यत: तकनीकी खराबी के कारण हुई है।

Auraiya News: यूपी के औरैया में पांच घंटे तक 200 गांवों की बिजली गुल रही। नमी के चलते इंसुलेटर फटने से 200 गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली कर्मचारियों ने फाल्ट खोजकर उसकी मरम्मत की। साढ़े पांच घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई। इस दौरान ग्रामीणों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा।

बिधूना से अछल्दा बिजली केंद्र पर 33 केवीए एचटी लाइन है। शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे रूरूगंज से पसुआ गांव के बीच पांच खांभों पर लगे छह इंसुलेटर फट गए। अछल्दा उपकेंद्र से जुड़े बैसोली, छुछुंद, तेजपुर, बझेरा, मुहम्मदाबाद, गुनौली, दिलीपुर, तुरुकपुर 200 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

बिजली कर्मियों की टीम ने बिजली मरम्मत का काम शुरू कराया। पांच घंटे बाद लगभग साढ़े बारह बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। अवर अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सर्दी के मौसम में इंसुलेटर ओस गिरने की वजह से ठंडे हो जाते है। आपूर्ति शुरू होते ही करंट से गर्म होते ही ओस की बूंदों की वजह से फट जाते हैं।
 

Also Read