कानपुर आईआईटी छात्रा से यौन शोषण के आरोप में फंसे एसीपी ने एसआईटी टीम को जांच के दौरान दिए गए फ़ोन से पूरा डाटा डिलीट करके जमा किया था।जिसके बाद अब एसीपी के फ़ोन को विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है ताकि डाटा रिकवर हो सके
Jan 11, 2025 12:31
कानपुर आईआईटी छात्रा से यौन शोषण के आरोप में फंसे एसीपी ने एसआईटी टीम को जांच के दौरान दिए गए फ़ोन से पूरा डाटा डिलीट करके जमा किया था।जिसके बाद अब एसीपी के फ़ोन को विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है ताकि डाटा रिकवर हो सके
Kanpur News: कानपुर आईआईटी की छात्रा से एसीपी द्वारा किए गए यौन शोषण मामले एसआईटी टीम की जांच में बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।यौन शोषण के आरोप में फंसे एसीपी मोहसिन खान से एसआईटी की टीम ने बीते गुरुवार को लगभग 2 घंटे पूछताछ की थी।साथ ही एसीपी का मोबाइल फोन भी जांच के लिए शामिल करते हुए फोन जमा कराया गया था।वही अब जांच में यह जानकारी सामने आई है की एसीपी ने अपने मोबाइल का डाटा डिलीट कर रखा है।जिसके बाद अब एसीपी के फोन का डाटा रिकवर किया जाएगा और छात्रा के फोन से डाटा मैच कराया जाएगा।फिलहाल डाटा रिकवर कराने के लिए फोन को लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया हैं।
20 मार्च की दी गई है अगली तारीख
बता दें कि कलेक्टरगंज एसीपी रहे मोहसिन खान पर बीते महीने आईआईटी छात्रा ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया था।जिसको लेकर छात्रा ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलकर मामले की पूरी जानकारी देते हुए काफी साक्ष्य भी प्रस्तुत किए थे,जिसके बाद 12 दिसंबर को पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।साथ ही मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ने एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी मामले की जांच कर रही थी,लेकिन एसीपी को हाईकोर्ट ने राहत देते हुए गिरफ्तारी के साथ साथ चार्जशीट लगाने पर भी रोक लगा दी थी।साथ ही अगली सुनवाई के लिए 20 मार्च की तारीख दी थी।
मोबाइल से डाटा हुआ डिलीट
उधर अब करीब एक महीने बाद गुरुवार को एसीपी मोहसिन खान जांच कर रही एसआईटी टीम को अपने बयान दर्ज कराने पहुंचे थे साथ ही एसआईटी टीम ने जांच के लिए एसीपी का फोन भी जमा किया था। जब एसआईटी ने मोहसिन का मोबाइल फोन को खंगाला तो उसका पूरा डाटा डिलीट था, जबकि छात्रा के मोबाइल फोन में लगभग पूरी जानकारियां थी। ऐसे में एसआईटी ने एसीपी मोहसिन के मोबाइल को जांच के लिए लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा है।जिससे पूरा डाटा व चैट को रिकवर किया जा सके।वहीं छात्रा के मोबाइल को भी रिकवर के लिए भेजा गया है।जिससे हर बिंदु और कड़ी को मिलाया जा सके।
छात्रा और एसीपी के मोबाइल के डाटा का होगा मिलान
चार्जशीट तैयार करने के लिए सभी अहम साक्ष्य को जुटाया जा सके। एसआईटी डाटा रिकवर होने पर दोनों के बीच बातचीत और मुलाकात की कड़ियों को जोड़ेगी। वही मोबाइल का डाटा रिकवर होने के बाद दोनों के रिश्तो बातचीत और मुलाकात की स्थिति साफ होगी।