Jan 11, 2025 17:29
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/mayors-campaign-to-find-closed-temples-in-muslim-dominated-areas-continues-campaign-started-in-babupurwa-area-60357.html
मुस्लिम पक्ष द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद भी महापौर प्रमिला पांडे द्वारा मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में शुरू किया गया बंद मंदिरों को ढूढने का अभियान रुकने का नाम नाम नही ले रहा है।आज शनिवार को एक बार फिर से महापौर प्रमिला पांडे कानपुर दक्षिण के बाबू पुरवा इलाके पहुंची और मंदिरों को ढूंढने के काम शुरू किया।
Kanpur News: मुस्लिम पक्ष द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद भी महापौर प्रमिला पांडे द्वारा मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में शुरू किया गया बंद मंदिरों को ढूढने का अभियान रुकने का नाम नाम नही ले रहा है।आज शनिवार को एक बार फिर से महापौर प्रमिला पांडे कानपुर दक्षिण के बाबू पुरवा इलाके पहुंची और मंदिरों को ढूंढने के काम शुरू किया।निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में बने मंदिर के पीछे कुएं पर अवैध कब्जा को लेकर नाराजगी जताई।साथ ही इस दौरान उन्होंने कब्जा कर रहे लोगो से जल्द से जल्द जगह खाली करने की चेतावनी दी हैं।
मुस्लिम पक्ष के लोगो ने जताई थी आपत्ति
बता दें कि महापौर प्रमिला पांडे मुस्लिम बाहुलय इलाके में बंद पड़े मंदिरों को ढूंढने का अभियान चला रही है।इस अभियान के तहत उन्होंने वर्षो से पड़े कई मंदिरों को भी खुलवाया है।जिसको लेकर अभी कुछ दिन पहले ही महापौर के इस अभियान को लेकर मुस्लिम पक्ष के लोगो ने नाराजगी जाहिर करते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को ज्ञापन सौंपा था और आरोप लगाया था कि महापौर द्वारा शुरू किए गए इस अभियान से शहर का सौहार्द बिगड़ सकता है।मुस्लिम धर्म गुरु ने इस अभियान को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर से रोकने की अपील की थी।बावजूद इसके कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय 6 जनवरी सिन सोमवार को दादामिया चौराहा स्थित हीरामन का पुरवा पहुंचकर तीन मंदिरों को खुलवाया था।
सभी को भेजा जाएगा नोटिस
इसके बाद आज शनिवार को फिर से महापौर प्रमिला पांडे मुस्लिम बहुल इलाके में मंदिरो पर किस तरह अतिक्रमण किया गया है इसकी वानगी देखने के लिए बाबूपुरवा चार रॉड चौराहे के पास पहुंची और निरीक्षण किया अच्छा तो यहां पर मंदिर परिसर की जमीन पर हुए कब्जे को देखकर वह हैरान रह गई
दरअसल यहां पर मंदिर परिसर की जमीन पर चारों तरफ पक्के मकान बन गए हैं और मंदिर में आने जाने के रास्ते को भी बंद कर दिया गया है और वहां पर कई सालों से पूजा अर्चना भी नहीं हुई है। इस प्राचीन मंदिर में मूर्तियां तो मौजूद है लेकिन कई सालों से पूजा पाठ और रखरखाव न होने के कारण अब पूरा मंदिर बदहाल हो चुका है। इतना ही नहीं कुछ मीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन कुएं को पाट कर उस पर पक्का मकान बना लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि कुएं के ऊपर बना मकान एक बार ढह भी चुका है। बाबजूद उसके अतिक्रमणकारियों ने उस पर फिर से निर्माण कर लिया है। महापौर ने कहा है कि सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा जाएगा और मंदिर परिसर की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।