समाधान दिवस: जिसकी 18 साल पहले मौत हो चुकी है... उसने सात दिन पहले बेची जमीन, डीएम ने जांच के दिए आदेश

UPT | समाधान दिवस

Jan 21, 2025 11:03

औरैया समाधान दिवस पर इक फरियादी ने बताया कि उसके पिता की 18 साल पहले मौत हो चुकी है।इसके बाद भी 7 दिन पहले जमीन का बैनामा करा लिया गया। डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

Auraiy News: यूपी के औरैया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। औरैया में सोमवार को जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस था। डीएम और एसपी फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उनके सामने एक फरियादी आया और उसने बताया कि 18 साल पहले पिता की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद सात दिन पहले उसकी जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया गया। यह सुनकर सभी अधिकारी हैरान रह गए। अधिकारियों ने फौरन जांच के आदेश दिए।

बिधूना तहसील में इस तरह का यह इकलौता मामला नहीं है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें फर्जी बैनामा किए जाने की बात सामने आई है। डीएम ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय के जांच के आदेश दिए है। उन्होंने सात दिनों में रिपोर्ट तलब की है। जांच में दोषी पाए जाने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। 

2007 में हुई थी मौत 
तहसील सभागार में डीएम डॉ इंद्रमनी त्रिपाठी और एसपी अभिजीत आर शंकर को जन सुनवाई के दौरान कुदरकोट निवासी सुदेश तिवारी ने प्रार्थना पत्र दिया। उसने बताया कि उसके पिता वेदप्रकाश की मृत्यु 2007 में हो चुकी है। पिता के नाम गपकापुर में भूमि संख्या 225 रकबा 1.769 है, जिसमें 1/2 अंश है। बताया कि बाहर प्राइवेट नौकरी करता है।

डीएम ने जांच के आदेश दिए 
क्षेत्रीय लेखपाल से कई बार कहा कि लेकिन उन्होंने पिता की विरासत दर्ज नहीं की। पिता के नाम पर खतौनी है। वहीं 13 जनवरी 2025 को विलनगंज, भरथना, ताखा इटावा के कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से उसके पिता की जगह पर किसी को वेदप्रकाश बनाकर बैनामा करा लिया। जबकि 18 साल पहले पीता का निधन हो चुका है। डीएम इंद्रमनी त्रिपाठी ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय की जांच के आदेश दिए हैं। 

Also Read