Jan 20, 2025 19:21
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/the-vicious-robber-who-came-for-the-hearing-gave-the-police-a-slip-pushed-the-police-and-escaped-from-the-court-premises-62143.html
कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल उठे हैं। कानपुर कोर्ट में पेशी पर आया शातिर लुटेरा पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। काफी तलाशने के बाद भी शातिर अपराधी का कोई भी सुराग नहीं लगा।
Kanpur News: कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल उठे हैं। कानपुर कोर्ट में पेशी पर आया शातिर लुटेरा पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। काफी तलाशने के बाद भी शातिर अपराधी का कोई भी सुराग नहीं लगा।मामले की जानकारी होने पर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को कानपुर पुलिस कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। साथ ही लापरवाही बरतने वाले दोनों कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दिए है।
पेशी के दौरान फरार हुए लुटेरा
बता दें कि पनकी का रहने वाला शातिर लुटेरा आरिफ और माठा लूट के मामले में कानपुर जेल में बंद था।थाना पनकी से जारी एनबीडब्ल्यू में जेल से एडीजे 11 के कोर्ट में आज सोमवार को आरिफ ऊर्फ माठा की पेशी होनी थी।पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल सत्यम सिंह और सनी चौधरी आज कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रहे थे।शातिर ने मौका देखकर कांस्टेबलों को धक्का दिया और कचहरी की भीड़ का फायदा उठाते हुए कचहरी परिसर से भाग निकला।कांस्टेबल ने उसे दौड़ाया और पकड़ने का प्रयास किया लेकिन शातिर पल भर में ही ओझल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस सक्रिय हो गई और रेलवे स्टेशन,बस अड्डा समेत कई जगह सघन चेकिंग की गई।इसके साथ ही एक टीम अपराधी के घर के आसपास भी सिविल ड्रेस में भेजी गई लेकिन शातिर अपराधी आरिफ उर्फ माठा का कोई सुराग नहीं मिला। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली थाने में पुलिस को चकमा देकर भागने वाले अपराधी आरिफ उर्फ माठा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके तलाश शुरू कर दी गई है।
दोनों सिपाहियों पर भी दर्ज हुई एफआईआर
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शातिर अपराधी के साथ लापरवाही करने वाले कांस्टेबल सत्यम सिंह और सनी चौधरी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही आरोपी को भगाने में पुलिस कर्मियों की कोई संलिप्तता तो नहीं है इस तथ्य की भी जांच की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ भागे हुए अपराधी की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है।