Jan 20, 2025 17:25
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/the-work-of-laying-sewer-line-will-start-soon-in-ravidaspuram-the-mayor-gave-assurance-to-the-people-who-reached-the-janata-darbar-with-complaint-letters-62101.html
कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे द्वारा शुरू किए गए महापौर आपके वार्ड नाम से कार्यक्रम के अभियान के क्रम में आज सोमवार को महापौर ने वार्ड 9 में जनता दरबार लगाया। जिसमे उन्होंने क्षेत्र से जुड़ी आई 26 समस्याओं को सुना और 9 समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
Kanpur News: कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे द्वारा शुरू किए गए महापौर आपके वार्ड नाम से कार्यक्रम के अभियान के क्रम में आज सोमवार को महापौर ने वार्ड 9 में जनता दरबार लगाया। जिसमे उन्होंने क्षेत्र से जुड़ी आई 26 समस्याओं को सुना और 9 समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निस्तारण कर दिया।साथ ही इस दौरान उन्होंने आई अन्य समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
वर्षों से इलाके में नही है सीवर लाइन
बता दें कि महापौर प्रमिला पांडे ने नए साल से महापौर आपके वार्ड नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत की थी।जिसके तहत महापौर लगातार हर वार्ड में जाकर जनता दरबार लगाकर लोगो की समस्याओं को सुन रही है।इसी क्रम में आज सोमवार को महापौर प्रमिला पांडे ने वार्ड 9 में जनता दरबार लगाया।जनता दरबार के दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरूष शिकायत पत्र लेकर महापौर प्रमिला पांडेय के सामने पहुंची और बताया कि महापौर जी रविदासपुरम की 10 हजार की आबादी पिछले 25 साल से सीवर लाइन डलवाने के लिए प्रयासरत है,लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।जिसके चलते काफी वर्षों से इलाके की जनता को जलभराव जैसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।जिस पर महापौर ने तत्काल अपर नगर आयुक्त से कहा कि जितनी जल्दी हो सके एस्टीमेट बनवाकर यहां पर सीवर लाइन डाली जाए।जिससे यहां की जनता को राहत मिल सके।महापौर के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त ने जीएम जलकल को हफ्ते भर के अंदर एस्टीमेट बना लेने का निर्देश दिया।
खलासी लाइन में आयोजित होगा अगला कार्यक्रम
वार्ड 9 में दूसरी सबसे बड़ी समस्या बजबजाती नालियां और गंदगी थी।इलाके के लोगों की शिकायत पर महापौर ने जेडएसओ 5 को फटाकर लगाते हुए सोमवार को ही सफाई कर्मियों की टीमें गठित कर सफाई करने का निर्देश दिया।महापौर ने कहा कि वो एक हफ्ते के बाद यहां पर फिर आएंगी जिससे साफ सफाई और नालियों की हकीकत परखी जा सके।समाधान शिविर में लोगों ने चट्टे और अतिक्रमण को लेकर शिकायत की।जिस पर महापौर ने पशु चिकित्साधिकारी को यहां पर चट्टे और आवारा पशुओं के खिलाफ अभियान चलाने को कहा।महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम में कुल 26 समस्याएं आईं जिसमें से 9 समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।बता दे कि मंगलवार को महापौर आपके वार्ड का कार्यक्रम ऐलन हाउस खलासी लाइन के सामने आयोजित किया जाएगा।