भूमाफियों ने सरसो की फसल लगाकर पार्क की जमीन पर किया कब्जा: नगर निगम की टीम ने की कार्रवाई,पार्क के गेट का ताला तोड़कर जमीन को कराया कब्जा मुक्त

UPT | पार्क को कब्जा मुक्त कराने पहुंची नगर निगम की टीम

Jan 21, 2025 14:09

यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा पर एक दबंगों ने कही और पर नहीं बल्कि एक पार्क की जमीन पर कब्जा करके वहा पर सरसो की फसल लगा कर पार्क पर कब्जा कर लिया।जिसके चलते क्षेत्रीय लोगो ने काफी विरोध जताया है।हालांकि नगर निगम की टीम को सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंचकर जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया है।

Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा पर एक दबंगों ने कही और पर नहीं बल्कि एक पार्क की जमीन पर कब्जा करके वहा पर सरसो की फसल लगा कर पार्क पर कब्जा कर लिया।जिसके चलते क्षेत्रीय लोगो ने काफी विरोध जताया है।वही अब जब मामले की जानकारी नगर निगम को हुई तो नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंच कर जमीन को कब्जा मुक्त करने का अभियान शुरू कर दिया है।क्षेत्रीय लोगो का आरोप है की भूमाफियाओं की दबंगई की चलते सभी लोग काफी परेशान है।

भूमाफियाओं ने पार्क में किया कब्जा

बता दें की पूरा मामला थाना हनुमंतविहार इलाके का है जहा इलाके में स्थित चित्रा इंटर कॉलेज के पास बने बाल उधान पार्क पर भूमाफियाओं ने पार्क में सरसों की फसल लगाकर कब्जा कर लिया है।जानकारी के मुताबिक 3 साल पहले नगर निगम द्वारा बाल उधान पार्क को विकसित करने के लिए करीब 25 लाख रुपए खर्च किए गए थे।पार्क में एक तरफ चबूतरे पर टीनशेड लगा है। इनमें गायत्री यज्ञ सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम होते हैं। बच्चे क्रिकेट,फुटबॉल खेलते थे,और क्षेत्रीय लोग सुबह टहलने के लिए निकलते थे।क्षेत्रीय लोगो का आरोप है कि  भूमाफियाओं ने पार्क में लगी बेंचो और नालियों को तुड़वाकर मेन गेट में ताला लगवा दिया है।साथ ही पूरे पार्क में सरसों की फसल की बुवाई करा दी है और पूरे पार्क में कब्जा कर रखा है।

फर्जी मुकदमा लिखाने की देते है धमकी

क्षेत्रीय लोगो का आरोप है कि जब लोग इसका विरोध करते है तो फर्जी मुकदमा लिखवा कर जेल भेजने की धमकी देता है और भगा देते है।हालत यह है कि दबंग और उसके गुर्गे ही ताला खोलकर इस पार्क में जाते हैं और बाहर आते ही ताला लगा देते हैं। मोहल्ले के लोगों को अंदर जाने नहीं दिया जाता है।

पर्यावरण इंजीनियर ने दी जानकारी

पर्यावरण इंजीनियर की भास्कर में मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मामला संज्ञान में आया था। मौके पर पहुंचकर नगर निगम की टीम के द्वारा पार्क में जो गंदगी और सरसो की फसल लगाई गई थी उसको पूरी तरह से साफ करा दिया गया है।नगर निगम द्वारा पार्क में नया ताला भी लगवा दिया गया है।जल्दी ही फिर से पार्क का दोबारा सौंदरीयकरण का काम शुरू किया जाएगा और पार्क के पीछे एक शौचालय का भी निर्माण कराया जायेगा। साथ ही जो अराजकता की शिकायतें मिली है उसको लेकर क्षेत्रीय थाना अध्यक्ष से मिलकर मामले में क्षेत्रीय लोगों की तहरीर मिलने के बाद करवाई करने का काम किया जाएगा।

Also Read