Jan 20, 2025 18:39
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/dms-surprise-inspection-in-shivrajpur-chc-found-doctors-and-employees-absent-order-issued-to-stop-salary-62131.html
कानपुर जिलाधिकारी का आज सोमवार को भी एक्शन मोड जारी रहा।आज उन्होंने शिवराजपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया।जिसमें उन्होंने डॉक्टर समेत कई कर्मचारियों को अनुपस्थिति पाया।जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी दोषियों के वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया।
Kanpur News: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह कानपुर का चार्ज संभालते ही फुल एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है।शनिवार को कानपुर डीएम का पदभार ग्रहण करते ही लगातार निरीक्षण पर निरीक्षण कर खामियां मिलते ही तत्काल एक्शन भी ले रहे है।कल रविवार को जहा उन्होंने सीसामऊ नाले व पंपिंग स्टेशन और नवाबगंज पीएचसी की निरीक्षण किया था।वही आज फिर से उन्होंने कानपुर की शिवराजपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। जहा उन्होंने 3 लोगो को अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए है।
सीएचसी शिवराजपुर का किया निरीक्षण
बता दें कि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह कानपुर का चार्ज संभालते ही एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है।रविवार को जहा उन्होंने सीसामऊ नाले व पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण कर काम में लापरवाही पाए जाने पर अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाई थी। उसके बाद उन्होंने पीएचसी नवाबगंज का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान पीएचसी से डॉक्टर समेत आठ कर्मचारी अनुपस्थित मिले थे। जिस पर उन्होंने सभी के वेतन काटने के लिए सीएमओ को निर्देश जारी किए थे। आज सोमवार को फिर से उन्होंने शिवराजपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। जिला अधिकारी की गाड़ी अस्पताल के बाहर पहुंचते ही पूरे परिसर में हड़कंप मच गया।एक-एक कर जिला अधिकारी ने सभी की जानकारी करनी शुरू की।
ओपीडी में मौजूद मिला एक डॉक्टर
जिलाधिकारी जैसे ही अस्पताल पहुंचे तो सबसे पहले ओपीडी में पहुंचे।यहां पर निरीक्षण के दौरान ओपीडी में चार डॉक्टर के सापेक्ष मात्र एक डॉक्टर ही पूरी ओपीडी चला रहे थे।तीन डॉक्टर व कई स्टाफ नर्स उपस्थिति पाए गए।खास बात यह थी कि जितनी भी अनुपस्थित पाए गए उन सभी के साइन रजिस्टर में थे,लेकिन मौके से सभी नदारद थे।
दोषियों के वेतन रोकने के जारी किए आदेश
जिला अधिकारी ने तत्काल दोषियों का वेतन रोकते हुए आवश्यक विभागीय कार्रवाई करने के लिए संबंधित को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि काम नहीं तो वेतन नहीं की तर्ज पर सभी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।साथ ही जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित मरीजों से उनका हाल भी जाना गया।ईलाज कराने आए मरीजों से पूछा कि यहां पर डॉक्टर मिलते हैं कि नहीं? यहां पर दवाइयां दी जाती है कि नहीं?