कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में बी.पी.एड की छात्रा श्वेता कुंडू उत्तराखण्ड में 28 जनवरी से 14 फरवरी में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।
Jan 20, 2025 22:42
कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में बी.पी.एड की छात्रा श्वेता कुंडू उत्तराखण्ड में 28 जनवरी से 14 फरवरी में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।
Kanpur News : कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में बी.पी.एड की छात्रा श्वेता कुंडू उत्तराखण्ड में 28 जनवरी से 14 फरवरी में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।श्वेता ने इससे पहले हिमाचल प्रदेश के नगरोटा में 6 से 13 अक्टूबर 2024 में आयोजित राष्ट्रीय भारोत्तोलन खेल में शीर्ष 08 स्थान में अपनी जगह बनाई थी।श्वेता ने विवि में स्पोर्ट्स कोटे से प्रवेश प्राप्त किया हैं।
कुलपति ने दी बधाई
टीम के कोच सर्वेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने अतीत में कई खिताब और पदक भी जीते हैं और अब वह आगामी प्रतियोगिताओं में सीएसजेएमयू कानपुर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जगह बनाने की कोशिश करेगी।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय प्रो. विनय कुमार पाठक ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उसके प्रदर्शन की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्रा को हर संभव मदद देने का वादा किया और टीम के कोच सर्वेंद्र सिंह, शारिरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग की नई उपलब्धियों की सराहना करते हुए बधाई प्रदान की।.