Auraiya News: ARTO ने ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर 3.28 लाख का किया चालान, विरोध में उतरे भाजपाइयों ने थाने में दिया धरना

UPT | धरने पर लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी

Dec 14, 2024 10:41

औरैया में बिना ट्रैक्टर ट्राली का 3.28 लाख रुपये का चालान काटा गया। इस भारी-भरकम चालान ने इलाके में हंगामा खड़ा कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय बीजेपी नेताओं और ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और एआरटीओ (सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) का घेराव किया।

Short Highlights
  • ARTO ने बिना रजिस्ट्रेशन की ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर 3.28 लाख का किया चालान।
  • भाजपाइयों ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए, थाने में धरने पर बैठ गए।
  • एआरटीओ की गाड़ी रोककर कर किया घेराव।
Auraiya News: यूपी के औरैया से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार देररात एआरटीओ सुदेश तिवारी ने बिना रजिस्ट्रेशन की ईंटो से लदी ट्रैक्टर ट्राली सीज कर दी। इसके साथ ही एआरटीओ ने 3.28 लाख का चालान कर दिया। इसके बाद बीजेपी नेता और ग्रामीणों ने एआरटीओ की गाड़ी रोककर उनका घेराव कर दिया। एआरटीओ को छुड़ाने और लोगों को शांत कराने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। थाना परिसर में भाजपाई धरने पर बैठ गए।

बेला थाना क्षेत्र स्थित पुरवा भवानी गांव निवासी लवकुश के ट्रैक्टर ट्राली ईंटे ले जाई जा रहीं थीं। इसी बीच एआरटीओ ने वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर रोका।एआरटीओ ने 3.28 लाख का चालान काटते हुए, ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया। चालान की सूचना पर बीजेपी के युवा मोर्चा जिला महामंत्री शीलू कुशवाहा मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि लवकुश बीजेपी नेता शीलू कुशवाहा के भाई हैं।

धरने पर बैठे बीजेपी नेता 
बीजेपी नेता का कहना है कि उनका मकान बन रहा है, इस लिए ईंटे आईं थीं। ट्रैक्टर को घर से लाकर सीज किया गया है। बीजेपी नेता और एआरटीओ के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी रही। इसी बीच एआरटीओ वहां से चले गए। इस कार्रवाई के खिलाफ बीजेपी नेता देररात धरने पर बैठ गए। सूचना होने पर जिलेभर के बीजेपी नेता बेला थाने पहुंच गए।

एआरटीओ ने काटा चालान 
पुलिस से लेकर पूरा सरकारी अमला मामले को शांत कराने में जुटा रहा। धरने पर बैठे भाजपाइयों ने कहा कि एआरटीओ बीजेपी सरकार विरोधी हैं। एआरटीओ सुदेश तिवारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली बिना रजिस्ट्रेशन के पकड़ी गई है। उसे सीज कर 3.28 लाख का चालान किया गया है। किसी तरह की अभद्रता नहीं हुई है, लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। 

Also Read