युवक ने फांसी लगाकर दी जान : बहन के प्रेमी के साथ जाने से था आहत, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, दारोगा निलंबित

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 02, 2025 16:46

औरैया में एक युवक ने अपनी बहन के प्रेमी के साथ जाने से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि युवक ने पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई, इस लापरवाही को लेकर संबंधित दारोगा को निलंबित कर दिया गया।

Short Highlights
  • पुलिस की लापरवाही ने एक परिवार से उसका बेटा छीन लिया।
  • बहन के प्रेमी के साथ जाने से उसकी सामाजिक क्षवि धूमिल हो रही थी।
  • परिजनों के आरोप के बाद एसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया।
Auraiya News: यूपी के औरैया से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। औरैया में गुरुवार को एक युवक ने पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक की बहन को प्रेमी बहला-फुसलाकर ले गया था। इसकी शिकायत पुलिस से की थी, आरोप है कि पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। जिसकी वजह से उसकी सामाजिक क्षवि धूमिल हो रही थी। इससे आहत होकर उसने फांसी लगाकर जान देदी।

परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। औरैया एसपी ने घटना को संज्ञान में लेते हुए लापरवाही बरतने वाले दारोगा मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पूरे मामले की जांच दूसरे सर्किल के क्षेत्राधिकारी से कराई जा रही है।



सामाजिक क्षवि धूमिल हो रही थी 
फफूंद थाना क्षेत्र स्थित दौलतपुर गांव निवासी 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने एक युवक पर बहन को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत फफूंद थाने में की थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक की शिकायत पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से युवक आहत था। समाज में उसकी क्षवि धूमिल हो रही थी।

दारोगा निलंबित 
अपर पुलिस अधीक्षक अलोक मिश्रा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को एक सूचना मिली थी कि फफूंद थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में एक युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। दारोगा मुकेश कुमार को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। इस प्रकरण की जांच दूसरे सर्किल ऑफिसर से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Also Read