Jan 03, 2025 19:30
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/girlfriend-waited-for-6-months-to-attain-adulthood-then-performed-several-marriages-in-the-police-station-temple-in-the-presence-of-police-58951.html
यूपी के कानपुर जिले से एक प्रेम प्रसंग का मामला आया है।जहां एक प्रेमी जोड़े और उनके परिजनों का थाने में काफी हंगामा चला साथ ही पुलिस और परिजनों ने दोनो को काफी समझाने का प्रयास किया और जब दोनो प्रेमी जोड़े नहीं माने तो मजबूरन परिजन राजी हुए और पुलिस की मौजूदगी में दोनो पक्ष के परिजनों ने थाने में बने मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी करा दी।
Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले से एक प्रेम प्रसंग का मामला आया है।जहां एक प्रेमी जोड़े और उनके परिजनों का थाने में काफी हंगामा चला साथ ही पुलिस और परिजनों ने दोनो को काफी समझाने का प्रयास किया और जब दोनो प्रेमी जोड़े नहीं माने तो मजबूरन परिजन राजी हुए और पुलिस की मौजूदगी में दोनो पक्ष के परिजनों ने थाने में बने मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी करा दी।
बालिग होने पर युवक के घर पॅहुची प्रेमिका
बता दें की पूरा मामला कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के बरईगढ़ गांव का है। जहां गांव में रहने वाली बबली का 6 माह पहले रातेपुर गांव के महेश से प्रेम संबंध हो गया था। दोनों एक दूसरे से मिलते जुलते थे और दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे,लेकिन लड़की नाबालिक थी। इस मामले को लेकर पहले दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ और मामला थाने तक पहुंच गया,लेकिन किसी तरह दोनों पक्षों में समझौता हो गया क्योंकि लड़की को बालिक होने में 6 महीने बाकी थे।लड़की को डर था कि अगर उसने परिजनों की बात नहीं मानी तो महेश के ऊपर कारवाई हो सकती है। इसके बाद वह मान गई और 2 जनवरी को बबली के 18 वर्ष पूरे होने पर वह युवक के घर पहुंच गई और उसने परिजनों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। पहले परिजन भड़क गए और युवती से विवाद करने लगे लेकिन बाद में ग्रामीण पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
थाने के मंदिर में कराई शादी
सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई और दोनों पक्षों से बातचीत शुरू की गई, लेकिन पहले लड़के के परिजन इस शादी को लेकर तैयार नहीं हुए घंटो चली बातचीत के बाद परिजन राजी हुए और थाने के ही अंदर बने मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रेमी युगल बालिक थे और एक दूसरे के साथ रहना चाहते थे। इसलिए परिजनों की सहमति से दोनों की शादी करा दी गई है।वही 6 माह तक प्रेमी और प्रेमिका की उम्र पूरी न होने पर वह शांत रहे और जब उम्र पूरी हो गई तो उन्होंने शादी का प्रस्ताव रखा है जिसके बाद उनकी शादी करा दी गई ।