कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक प्रेमी जोड़े ने अपने परिजनों की रजामंदी के बिना शादी कर ली।सबसे बड़ी बात यह है की इस शादी के गवाह खुद बिल्हौर कोतवाली के पुलिस वाले बने है।जिन्होंने खुद ही प्रेमी जोड़े की शादी एक मंदिर में करा दी है।
Jan 08, 2025 18:31
कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक प्रेमी जोड़े ने अपने परिजनों की रजामंदी के बिना शादी कर ली।सबसे बड़ी बात यह है की इस शादी के गवाह खुद बिल्हौर कोतवाली के पुलिस वाले बने है।जिन्होंने खुद ही प्रेमी जोड़े की शादी एक मंदिर में करा दी है।
Kanpur News : कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक प्रेमी जोड़े ने अपने परिजनों की रजामंदी के बिना शादी कर ली।सबसे बड़ी बात यह है की इस शादी के गवाह खुद बिल्हौर कोतवाली के पुलिस वाले बने है।जिन्होंने खुद ही प्रेमी जोड़े की शादी एक मंदिर में करा दी है।प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई और बड़ो का आशीर्वाद लिया।हालांकि बाद में दोनो पक्ष के परिजन भी इस शादी से राजी हो गए और उन्होंने भी दोनो को आशीर्वाद दिया।
प्रेमी जोड़ों ने की शादी
जानकारी के मुताबिक बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती उसी गांव के रहने वाले युवक से प्यार करती थी।जब मामले की जानकारी परिजनों के सामने आई तो परिजनों ने इसका विरोध किया और युवती की शादी कही और तैय करने के विचार में थे लेकिन दोनो प्रेमी जोड़े एक दूसरे को नहीं छोड़ना चाहते थे,इसलिए दोनो ने अपना अपना घर तक छोड़ दिया।जिसके बाद दो दिनों तक दोनो का कही पता न चलने पर युवती के परिजनों ने सोमवार को बिल्हौर कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज कराई।इसी बीच परिजनों का प्रेमी युगल से फोन पर संपर्क हो गया।जिसके बाद परिजन दोनो की शादी कराने के लिए तैयार हो गए।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
परिजनों की सहमति के बाद देर रात पुलिस ने कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में दोनों का विवाह करा दिया।थाना प्रभारी ने बताया की परिजनों की आपस में सहमति हो गई थी।जिसके बाद दोनो प्रेमी जोड़ों की शादी करा दी गई।