Kanpur News: नए साल की पार्टी मनाने गए युवक का होटल के कमरे में मिला शव,पुलिस मामले की जांच में जुटी

UPT | मृतक की फ़ाइल फ़ोटो

Jan 03, 2025 11:58

कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौका देने वाला मामला सामने आया है।जहां नए साल की पार्टी मनाने गए एक युवक का होटल में अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप गया।वही सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Kanpur News: कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौका देने वाला मामला सामने आया है।जहां नए साल की पार्टी मनाने गए एक युवक का होटल में अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप गया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप उनके दोस्तों पर लगाया है।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाते हुए साक्ष्य एकत्र कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी खंगाले है।घटना के खुलासे को लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

नए साल की पार्टी मनाने गए युवक का होटल में मिला शव

जानकारी के मुताबिक चमनगंज के भन्ननापुरवा निवासी 22 वर्षीय गौरव स्वरूप नगर स्थित एक कैफे में काम करता था। परिजनों ने बताया की एक जनवरी को गौरव दोस्तों के साथ गुमटी स्थित एबीएस ग्राउंड होटल में पार्टी मनाने गया था। यहां लोगों ने दो कमरे बुक किए थे। शराब पीने के बाद सभी दोस्त गौरव को होटल में छोड़कर चले गए थे। कुछ देर बाद उसका एक दोस्त मोबाइल का चार्जर लेने वापस होटल के कमरे पहुंचा तो देखा गौरव बाथरूम में अर्धनग्न हालत में पड़ा है।इसके बाद दोस्त उसे कार्डियोलॉजी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस पर उसके दोस्त अस्पताल के डॉक्टर से विवाद करने लगे। अस्पताल प्रबंधक की शिकायत पर स्वरूप नगर इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडे भी पहुंचे और घटना की जानकारी नजीराबाद इंस्पेक्टर अमान सिंह को दी। मौके पर पहुंचे युवक के परिजन ने उनके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

नजीराबाद इंस्पेक्टर अमान सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नए साल की पार्टी के दौरान युवक ने दोस्तों के साथ शराब पी। संभवता अत्यधिक शराब पीने के कारण युवक की मौत हुई।फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट सकेगा।

Also Read