Auraiya News: श्रीनगर घूमने गए चार दोस्तों की स्कार्पियो में अज्ञात वाहन मारी टक्कर... दो की मौत-दो की हालात गंभीर, परिवार में मचा कोहराम

UPT | घटना स्थल

Jan 15, 2025 15:00

श्रीनगर में एक सड़क हादसे में चार दोस्तों की स्कॉर्पियो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना संबंधित परिवारों के लिए गहरा आघात है, मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

Auraiya News: यूपी के औरैया से चार दोस्त स्कार्पियो से श्रीनगर घूमने के लिए निकले थे। श्रीनगर नगर के कारगिल स्थित सिलिकिची में दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें औरैया निवासी दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो की हालात गंभीर बनी हुई है। इस घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के शेखूपुर गांव निवासी नकुल सिंह तोमर बीते रविवार को बाबरपुर कस्बे के विद्या नगर निवासी अपने दोस्त ऋषि दुबे से वैष्णो देवी जाने की बात कह उसकी स्कार्पियो मांगकर ले गया था। नकुल ने जैनपुर गांव निवासी सीटू उर्फ कमल, बहादुरपुर ऊंचा गांव निवासी शिवम सविता (25) को साथ नोयडा पहुंचा। नोयडा में रह रहे जैनपुर गांव निवासी गोलू (20) को भी साथ में ले लिया।

वाहन खाईं में गिरे 
चारों दोस्त वैष्णो देवी जाने की बजाए श्रीनगर कारगिल क्षेत्र सिलिकिची क्षेत्र घूमने के लिए पहुंच गए। सिलिकिची क्षेत्र में सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कार्पियो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन कई फिट गहरी खाईं में जा गिरे। जब घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

परिजन श्रीनगर को हुए रवाना 
स्थानीय प्रशासन ने नकुल से जानकारी लेकर घायलों और मृतक परिजनों को हादसे की सूचना दी। इस दर्दनाक हादसे में शिवम सविता और गोलू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना के बाद परिजन श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं।

Also Read