Etawah News: आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में डॉक्टर-नर्सिंग स्टॉफ आमने सामने... दोनों पक्ष धरने पर बैठे, मेडिकल सेवाएं बाधित

UPT | धरने पर डॉक्टर

Jan 15, 2025 16:16

आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच विवाद के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। दोनों पक्ष अपने-अपने मुद्दों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं, जिससे मेडिकल सेवाएं बाधित हो गई हैं।

Short Highlights
  • मेडिकल सेवाओं में देरी हो रही है, जिससे मरीजों और उनके परिवारों को परेशानी हो रही है।
  • प्रबंधन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है और वार्ता के लिए एक समिति का गठन किया है।
  • रेजिडेंट डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ दोनों ही एक दूसरे खिलाफ धरने पर बैठे।
Etawah News: यूपी के इटावा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इटावा के आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में रेजिडेंट डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ एक दूसरे पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए आमने-सामने आ गए। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन और नर्सिंग स्टॉफ एसोसिएशन के धरने पर बैठने से ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बाधित हो गईं। जिसकी वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बुधवार सुबह नर्सिंग स्टॉफ के कर्मचारी इमरजेंसी से सामने धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि कुछ दिन पहले एक महिला कर्मचारी ने डॉक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाकर अधिकारियों से शिकायत की थी। इसपर जल्द कार्रवाई का आश्वासन मिला था। अभी तक कार्रवाई नहीं होने से नाराज नर्सिंग स्टॉफ धरने पर बैठ गया।

इलाज के लिए आए मरीज भटकते रहे 
रेजिडेंट डॉक्टर भी प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठ गए। डॉक्टरों का कहना है कि नर्सिंग स्टॉफ काम नहीं करना चाहते हैं। जब उनपर नाराजगी जताई जाती है, तो उल्टे-सीधे आरोप लगाकर शिकायत करने लगते हैं। डॉक्टरों और स्टॉफ नर्सिंग के धरने पर बैठने से ओपीडी सेवाएं बाधित हो गईं।

मरीज परेशान 
मेडिकल सेवाएं बाधित होने से उपचार के लिए आए मरीजों को परेशानियों का सामने करना। मरीज इधर-उधर भटकते हुए नजर आए। आपसी विवाद में सबसे ज्यादा नुकसान मरीजों और तीमारदारों को करनी पड़ी। वहीं, सीनियर फैकल्टी इस विवाद को सुलझाने की कोशिश में जुटे हैं।
 

Also Read