Jan 15, 2025 08:39
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/aunty-grabbed-lakhs-of-rupees-by-blackmailing-her-niece-aunty-was-threatening-to-make-personal-photos-with-ex-boyfriend-viral-police-registered-fir-61027.html
कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां एक मामी ने अपनी ही भांजी के पूर्व प्रेमी के साथ निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालकर वायरल कर देने की धमकी दे डाली। मामी ने अपनी भांजी से इस मामले से बचने के लिए पहले ब्लैकमेलिंग करते हुए डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए।वही अब पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Kanpur News: कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां एक मामी ने अपनी ही भांजी के पूर्व प्रेमी के साथ निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालकर वायरल कर देने की धमकी दे डाली। मामी ने अपनी भांजी से इस मामले से बचने के लिए पहले ब्लैकमेलिंग करते हुए डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए। वही जब और रुपयों की मांग पूरी नहीं की तो मामी ने तस्वीर व फोटो कुछ रिश्तेदारों को भेजने के बाद युवती के पति को भेज दी।जिसके बाद एक युवक ने फ़ेसबुक पर उसकी फोटो भी डाल दी। वही अब पीड़िता के पिता ने इस संबंध में बाबू पुरवा थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
मामी ने भांजी को तस्वीरे भेज कर की ब्लैकमेलिंग
बता दें कि बाबू पुरवा निवासी पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की वर्ष 2020 में इलाके में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक से दोस्ती हो गई थी। हालांकि वर्ष 2021 में युवक कहीं और रहने लगा तो बातचीत बंद हो गई। कुछ समय बीतने के बाद उन्नाव की अजगैन के रहमतपुर गांव निवासी रिश्ते की मामी ने बेटी को फोन कर कहा कि तुम्हारी और युवक की तस्वीर है मेरे पास अगर तस्वीर वायरल नहीं करवाना चाहती हो तो 10 हजार रूपये भेजो। इसी तरह कई बार में मामी ने डेढ़ लाख से ज्यादा रुपए हड़प लिए। बेटी शादी होने के बाद भी डर के चलते रुपए देती रही। रुपए न बचने पर बेटी ने इनकार किया तो आरोपित महिला ने तस्वीर अपने भाई के मोबाइल का कुछ रिश्तेदारों को शेयर कर दी। सभी रुपयों की मांग करने लगे। तो बेटी ने आत्महत्या का प्रयास किया। इसके बाद युवती के पास एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन आया और तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी।साथ ही4 जनवरी को आरोपित ने दामाद के मोबाइल पर अश्लील तस्वीरें भेज दी इसके बाद भी धमकाने का दौर जारी रहा। जिसके बाद पीड़िता ने जब आत्महत्या का प्रयास किया तो बेटी ने पूछताछ के बाद अपने पिता को पूरी बात बताई तो पिता ने पुलिस से शिकायत की।
एसीपी बाबूपुरवा ने दी जानकारी
एसीपी अंजली विश्वकर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने मामी ,भाई, दो अन्य महिलाओं व अब्दुल्ला खान नाम के फेसबुक यूजर पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।मामले में जांच की जा रही है।जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।