Farrukhabad News: कमरे में मिला लिपिक का शव-जहरीली गैस से मौत की आशंका... पुलिस-फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 15, 2025 10:37

फर्रुखाबाद में एक लिपिक का शव कमरे में मिलने और उसकी मौत जहरीली गैस से होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके।

Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। फर्रुखाबाद में सीपी स्कूल के लिपिक का बंद कमरे में शव में मिला है। बंद कमरे में पुलिस को जलता हुआ हीटर मिला है। जिससे जहरीली गैस से मौत का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमॉर्टम को भेजा है।

कायमगंज थाना क्षेत्र स्थित सीपी स्कूल के लिपिक रजत अग्रवाल (30) घसिया चिलौली नई कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। रजत सोमवार को स्कूल नहीं पहुंचे, तो स्कूल के स्टॉफ ने रजत मोबाइल में फोन किया। लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ था। मंगलवार सुबह भी जब स्कूल नहीं पहुंचे, तो स्कूल के स्टॉफ को चिंता हुई।

स्कूल स्टॉफ पहुंचा घर 
स्कूल स्टॉफ के लोग रजत के घर पहुंचे, तो मकान का मेन गेट बंद था। रजत ऊपरी मकान के कमरे में रह रहे थे। एक युवक सीढ़ी के सहारे चढ़कर कमरे के दरवाजे में धक्का मारा तो खुला मिला। रजत का शव कमरे में बेड पर पड़ा था। डॉक्टर ने चेक किया तो रजत की मौत हो चुकी थी। स्टॉफ ने उसकी सूचना पुलिस को दी।

जहरीली गैस से मौत का अनुमान 
सीओ संजय वर्मा और कोतवाली प्रभारी फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस को कमरे में सिर के पास जलता हुआ हीटर मिला। रजत का शव नग्नहालत में मिला है। बगल में मेज पर शराब की बोतल, पानी की बोतले और बचा हुआ खाना मिला। सीओ का कहना है कि प्रथम दृष्टया जहरीली गैस बनने से मौत होने का अनुमान है।

Also Read