Farrukhabad News: आलू की फसल में दवा का छिड़काव करने गए नाबालिग की ठंड से मौत... परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमॉर्टम

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 03, 2025 11:18

फर्रुखाबाद में आलू की फसल में दवा का छिड़काव करने गए एक नाबालिग की मौत का मामला सामने आया है। यह घटना दुखद और गंभीर है। नाबालिग की मौत ठंड के कारण हुई बताई जा रही है, लेकिन परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया।

Short Highlights
  • नाबालिग आलू की फसल पर दवा का छिड़काव करने गया था।
  • ठंड के कारण उसकी मौत की आशंका जताई गई है।
  • फसल पर दवा छिड़कते समय सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें।
Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। फर्रुखाबाद आलू की फसल में दवा का छिड़काव करते समय 15 वर्षीय नाबालिग खेत में बेहोश हो गया। इसके कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। परिजनों और ग्रामीणों का मानना है कि ठंड की वजह से मौत हुई है। परिजनों ने नाबालिग का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है। 

नवाबगंज थाना क्षेत्र के हमीरापुर गांव निवासी रामब्रेश राजपूत का बेटा आशीष (15) खेत में आलू की फसल को झुलसा रोग से बचाने के लिए दवा डालने गया था। दवा का छिड़काव करते समय आशीष खेत पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। काफी देर तक आशीष घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे देखने के लिए खेत पर पहुंचे। उन्होंने आशीष को स्प्रे मशीन के साथ बेहोशी की हालत में जमीन पर कांपते हुए पड़ा देखा।

हाईस्कूल का छात्र था 
परिजन फौरन आशीष को लेकर एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसपर परिजनों में चीखपुकार मच गई। बड़े भाई बलराम ने बताया कि आशीष हाईस्कूल का छात्र था। परिजन और ग्रामीण अधिक सर्दी लगने की वजह से मौत होना बता रहे हैं। गुरूवार को आशीष का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

नाबालिग को नहीं थी कोई बीमारी 
आशीष के पिता रामब्रेश ने बताया कि उनके बेटे को कोई बीमारी नहीं थी, और नहीं वह बीमार था। सर्दी लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने भी सर्दी लगने की बात कही थी। आशीष की मां ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना किया था। आशीष की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Also Read