Mainpuri News: बेटे को पिटता देख बचाने पहुंची मां, तो दबंगों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला, पुलिस दर्ज की रिपोर्ट

UPT | सांकेतिक तस्वीर

Jun 29, 2024 16:27

मैनपुर में दबंगों ने बुजुर्ग महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी। वृद्धा अपने बेटे को बचाने के लिए गई थी। दबंगों ने बेटे को छोड़कर वृद्धा को पीटना शुरू कर दिया। जिसमें उसकी जान चली गई।

Mainpur News: यूपी के मैनपुर से एक हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है। शुक्रवार शाम खेत के विवाद में दबंग युवक को लाठी-डंडे से पीट रहे थे। वृद्धा बेटे को बचाने के लिए पहुंची, तो दबंगों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

बिछवां थाना क्षेत्र के जिरौली गांव निवासी रवींद्र उर्फ रवि खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। रवींद्र ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे मैं अपनी मां फुजजारा देवी (75) को बुलाने के लिए बाग जा रहा था। इसी दौरान मैं प्रभुदयाल के खेत के पास पहुंचा, तो प्रभुदयान, मैकू, आरजू, उसकी पत्नी गुड्डी, कन्हई लाल, श्रषिपाल, गोलू ने मेरे साथ गाली-गलौच शुरू कर दी।

बुजुर्ग महिला को पीट कर मार डाला
जब मैंने इसका विरोध किया, तो सभी ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। मैं जान बचाकर खेतों के बीच भागने लगा। जब मेरी मां मुझे बचाने आई, तो उन्हें पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। मुझे मारने के लिए मनोज कुमार और उसके पिता दलजीत सिंह ने साजिश रची थी।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाना प्रभारी अवनीश त्यागी ने बताया कि मृतका के बेटे की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही हैं। आरोपियों के घरों में ताला लगा हुआ पाया गया है। जल्द की आरोपी पुलिस की गिरफ्तार की जाएगी।
 

Also Read