कानपुर में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए कानपुर जिला अधिकारी ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार ने शीत लहर को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों को 1 से 4 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है।
Dec 31, 2024 21:40
कानपुर में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए कानपुर जिला अधिकारी ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार ने शीत लहर को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों को 1 से 4 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है।
Kanpur News : कानपुर में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए कानपुर जिला अधिकारी ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार ने शीत लहर को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों को 1 से 4 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा अन्य क्लास के स्कूल खुले रहेंगे। उन्होंने कहा है कि इस आदेश का कढ़ाई के साथ सभी स्कूलों का को पालन करना पड़ेगा। अगर इस दौरान कोई भी स्कूल खुले मिलने की जानकारी मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मौसम वैज्ञानिक ने दी जानकारी
बता दें कि सीएसए कानपुर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन पांडे का कहना है कि एक पश्चिमी विक्षोभ और आ गया है। प्रदेश में कोहरा और धुंध अगले 24 से 48 घंटे तक छाया रहेगा।मौसम खुलते ही तेज बर्फीली हवाई चल सकती है। इससे सर्दी और बढ़ेगी। डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि इस समय पछुआ यानी उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही। इसके चलते धुंध अधिक नहीं हो पा रही है।2 दिन तक यह स्थिति रहने वाली है। बादल छटने के बाद धूप निकलेगी। इससे गलन कम होगी और ठंड बनी रहेगी।
4 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
मौसम वैज्ञानिक द्वार जारी की गई सूचना के अनुसार दो दिनों में शीतलहर का अनुमान लगाया है इसी को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों को 4 जनवरी तक बंद करने का कानपुर जिलाधिकारी ने आदेश दिया है साथ ही यह भी उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी स्कूल संचालकों को इस आदेश का पालन करना होगा। आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की जा सकती है।