Jan 03, 2025 09:17
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/police-commissioner-announced-a-reward-of-one-lakh-rupees-anyone-giving-information-related-to-the-letter-found-on-the-railway-track-will-get-the-reward-58819.html
कानपुर में मंगलवार की रात को पेट्रोलिंग के दौरान रेलवे ट्रैक पर खाली सिलेंडर मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एटीएस ,एनआईए सहित कई टीमों ने अपनी जांच शुरू कर दी है।गुरुवार को घटनास्थल व आसपास क्षेत्र के सभी जगहों पर टीमों ने बारीकी से जांच पड़ताल की इसके साथ ही टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।वही कानपुर पुलिस कमिश्नर ने इस मामले से जुड़ी जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का ईनाम देने की भी घोषणा की है।
Kanpur News: कानपुर में मंगलवार की रात को पेट्रोलिंग के दौरान रेलवे ट्रैक पर खाली सिलेंडर मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एटीएस ,एनआईए सहित कई टीमों ने अपनी जांच शुरू कर दी है।गुरुवार को घटनास्थल व आसपास क्षेत्र के सभी जगहों पर टीमों ने बारीकी से जांच पड़ताल की इसके साथ ही टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। 2019 से लेकर अब तक तीन बार रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखा गया है। तीनों बार सिलेंडर के साथ एक लेटर भी मिला है और तीनों बार लेटर में एक ही व्यक्ति और उसके नजदीकयों का नाम लिखकर उसे फसाने की कोशिश की गई है। अब कानपुर पुलिस कमिश्नर ने भी इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सुराग देने वालों को एक लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।
एटीएस ने शुरू की जांच
बता दे की 31 दिसंबर की रात में बर्राजपुर स्टेशन के करीब रेलवे ट्रैक पर खाली छोटा सिलेंडर मिलने से ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद एटीएस के एक्सपर्ट्स व सर्विलांस टीम रेलवे ट्रैक किनारे और आसपास जांच पड़ताल कर रही है। वहीं गुरुवार को भी जांच एजेंसियां लैपटॉप लेकर भी जांच पड़ताल करती नजर आई। तीन माह पूर्व 8 सितंबर को इसी रेलवे ट्रैक पर नेवादा टोल प्लाजा के पास ट्रैक पर भरा सिलेंडर और पैट्रोल से भारी कांच की बोतल मिली थी।जिससे टीमें पुनः जांच से जोड़कर पड़ताल कर रही है।वहीं आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रही है।इस मामले में एफआईआर फर्रुखाबाद में हुई है।वही सिलेंडर मिलने के साथ-साथ जांच के दौरान टीम को एक चिट्ठी भी मिली है।
रेलवे ट्रैक से बरामद हुई चिट्ठी
चिट्ठी मिलने के बाद केस पूरी तरह घूम गया है। चिट्ठी में कुछ नाम मिले हैं।सितंबर में कालिंदी एक्सप्रेस से सिलेंडर टकराने में मौके से एक चिट्ठी भी मिली थी।इसमें थोड़ा सा पाउडर था। फोरेंसिक जांच में पता चला था कि पाउडर के साथ चिट्ठी है।2019 में भी इसी इलाके में ट्रैक पर एक घटना हुई थी। इसमें भी एक चिट्ठी मिली थी।तीनो चिट्ठी में दो नाम कॉमन थे।गित्रा गिहार और उसका बेटा रंजीत पुलिस मान कर चल रही है कि गित्रा को टारगेट कर परेशान किया जा रहा है।
पुलिस ने एक लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा
वही कानपुर पुलिस कमिश्नर ने चिट्ठी के बारे में सुराग देने वाले को एक लाख रुपये की इनाम देने की घोषणा की है।सितंबर में भी कालिंदी एक्सप्रेस से सिलेंडर टकराने में मौके पर मिले सफेद पाउडर से सनी चिट्ठी भी वही दो नाम खोल रही थी। जिसका जिक्र दोबारा मिली चिट्ठी में बुधवार को किया गया है।पिता पुत्र की गित्रा रंजीत की ओर इशारा किया जा रहा है। ऐसे में जीआरपी के साथ एटीएस टीम ने राइटिंग का भी मिलान कराया है। जिस्ले बाद तय हो गया कि टारगेट में कोई और है।जबकि पुलिस को भ्रमित करना भी हो सकता है।पुलिस ने एक लाख का ईनाम सूचना देने वाले को घोषित करते हुए आसपास गांव व इलाके में सूचना जारी कर दी है।इन नाम के लोगों को भी तलाश की जा रही है।