Jan 03, 2025 14:01
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/strange-act-of-thieves-in-ghatampur-theft-incident-was-carried-out-after-having-dinner-in-an-empty-house-58865.html
कानपुर के घाटमपुर कस्बे के शास्त्री नगर मोहल्ले में एक अजीबोगरीब चोरी की घटना हुई है। चोरों ने एक सूने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर में रखा हुआ खाना खाने के बाद चोरों ने अलमारी और बक्सों का ताला तोड़कर 35 हजार रुपये नगद और लाखों के जेवर चोरी किए।वही सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Kanpur News: कानपुर के घाटमपुर कस्बे के शास्त्री नगर मोहल्ले में एक अजीबोगरीब चोरी की घटना हुई है। चोरों ने एक सूने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर में रखा हुआ खाना खाने के बाद चोरों ने अलमारी और बक्सों का ताला तोड़कर 35 हजार रुपये नगद और लाखों के जेवर चोरी किए।सुबह जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली हुई तो इलाके में हड़कंप मच गया।जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम
घटनाक्रम के अनुसार घर के मालिक लल्लू सैनी का पुत्र धर्मेंद्र सैनी अपनी पत्नी और परिवार के साथ ससुराल गया था। शाम को उन्होंने खाना खाने के बाद बचा हुआ खाना घर में सुरक्षित रखकर ताला लगाकर मंदिर आ गए। सुबह जब घर पहुंचे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है और पीड़ित द्वारा लिखित सूचना घाटमपुर थाने में दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना के बारे में जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
चोरों ने 35 हजार रुपये नगद और जेवर किए चोरी
घटना के बारे में पीड़ित लल्लू सैनी ने बताया कि उनका पुत्र धर्मेंद्र सैनी अपनी पत्नी और परिवार के साथ ससुराल गया था। शाम को उन्होंने खाना खाने के बाद बचा हुआ खाना घर में सुरक्षित रखकर ताला लगाकर मंदिर आ गए। सुबह जब घर पहुंचे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला है। वहीं घर में रखा हुआ खाना खाने के बाद चोरों ने अलमारी और बक्सों का ताला तोड़कर 35 हजार रुपये नगद और लाखों के जेवर चोरी किए। उन्होंने बताया कि घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई है और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है।