Kanpur News: रेलवे ट्रैक पर खाली सिलेंडर मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस की टीम ने मामले की शुरू की जांच

UPT | रेलवे ट्रैक ओर सिलेंडर मिलने की बाद जांच करती टीम

Jan 02, 2025 09:23

यूपी के कानपुर जिले से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बार फिर से शिवराजपुर के बर्राजपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खाली सिलेंडर रखकर ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास किया गया। मामले की जानकारी होते ही शहर में सनसनी फैल गई।

Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बार फिर से शिवराजपुर के बर्राजपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खाली सिलेंडर रखकर ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास किया गया। मामले की जानकारी होते ही शहर में सनसनी फैल गई।इसके बाद सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस व जीआरपी ने गैस सिलेंडर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसीपी जीआरपी ने मौके पर जांच की और किसी शरारती तत्व का हाथ बताया है।वहीं इससे कुछ माह पूर्व भी ट्रैक पर खाली सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश की गई थी।

रेलवे ट्रैक पर मिला खाली सिलेंडर

बता दे की शिवराजपुर के बर्राजपुर रेलवे स्टेशन से मुड़ेरी गांव के पास 9 सितंबर की रात रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश की गई थी। इस घटना के बाद मामले में चल रही जांच में पुलिस व जीआरपी की टीम को कुछ पता भी नही चल सका था और अभी भी मामले गुप्त तरह से जांच चल ही रही थी की मंगलवार रात को अब फिर से पेट्रोलिंग के दौरान जीआरपी को स्टेशन से पश्चिम दिशा की तरफ कुछ दूर 45 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर 5 किलो का गैस सिलेंडर रखा होने की सूचना मिली। यह गैस सिलेंडर खाली और कुछ पुराना दिख रहा था, लेकिन साजिश की आशंका मान जीआरपी ने जांच शुरू की है।मौके पर एक खाली बोरी भी पड़ी मिली है। माना जा रहा है कि सिलेंडर को बोरी में ही लाया गया है।

रेलवे के अधिकारियों ने दी जानकारी

जीआरपी के एसीपी अभिषेक वर्मा इटावा रेलवे पुलिस के एसीपी उदय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की।बताया कि पुलिस व प्रशासन को परेशान करने के लिए सिलेंडर ट्रैक पर रखने की शरारत की गई है।फिलहाल मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।क्रासिंग के आसपास कुछ दुकानदारों से मामले को लेकर पूछताछ की गई है लेकिन अभी कुछ जानकारी नही हो सकी है।

Also Read