Kanpur News: विश्वविद्यालय में हुआ सुंदरकांड व हवन पूजन के साथ नववर्ष का स्वागत

UPT | हवन पूजा करते विवि के कुलपति और अन्य शिक्षक

Jan 01, 2025 18:13

कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आज नव वर्ष की शुरुआत के पहले दिन पूजा पाठ कर दिन कि शुरुआत की।इस दौरान दीनदयाल शोध केन्द्र के संयोजन में नववर्ष 2025 के प्रथम दिन आज बुधवार को श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ व हवन का आयोजन किया गया।

Kanpur News: कानपुर के  छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आज नव वर्ष की शुरुआत के पहले दिन पूजा पाठ कर दिन कि शुरुआत की।इस दौरान दीनदयाल शोध केन्द्र के संयोजन में नववर्ष 2025 के प्रथम दिन आज बुधवार को श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ व हवन का आयोजन किया गया।

सुंदरकांड व हवन पूजन के साथ मनाया नववर्ष

कर्मकांड व ज्योतिर्विज्ञान विभाग के छात्रों व आचार्यों के द्वारा विश्वविद्यालय की वर्षपर्यन्त चतुर्दिक प्रगति की अभिलाषा के साथ सामूहिक व संगीतबद्ध सुन्दरकाण्ड पाठ के उपरान्त हवन आचार्य श्रवण कुमार द्विवेदी, आचार्य स्वयंप्रकाश अवस्थी, आचार्य संगम बाजपेयी के दिशा निर्देशन में किया गया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, कुलप्रतिष्ठा डॉ वंदना पाठक ने सपरिवार पूजन किया। मुख्य यजमान की भूमिका में  प्रतिकुलपति व दीन दयाल शोध केंद्र के निदेशक प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, सीडीसी प्रो.राजेश कुमार द्विवेदी जी रहे। इस इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Also Read