Jan 01, 2025 19:54
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/metro-became-a-support-amid-traffic-jam-in-the-city-a-large-number-of-people-came-out-by-metro-to-celebrate-the-new-year-58586.html
कानपुर शहरवासियों ने आज नए साल का स्वागत मेट्रो की शानदार राइड के साथ किया। बच्चे हों या बड़े, नए साल पर बाहर घूमने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में कानपुर मेट्रो को चुना। जहां एक तरफ शहर की अधिकतर सड़कों पर जाम लगा हुआ था, वहां मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए सफर सुविधाजनक और सुकून भरा रहा।
Kanpur News: कानपुर शहरवासियों ने आज नए साल का स्वागत मेट्रो की शानदार राइड के साथ किया। बच्चे हों या बड़े, नए साल पर बाहर घूमने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में कानपुर मेट्रो को चुना। जहां एक तरफ शहर की अधिकतर सड़कों पर जाम लगा हुआ था, वहां मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए सफर सुविधाजनक और सुकून भरा रहा।
शहर को हॉट स्पॉट बनी रही मेट्रो लाइन
मेट्रो लाइन दिन भर शहर का हॉट स्पॉट बनी रही। मोतीझील स्टेशन पर आयोजित पुस्तक मेले में भी लोगों ने जमकर खरीददारी की। यात्रियों के मेट्रो राइड के लिए आने का क्रम देर शाम में भी जारी रहा। रेवेन्यू ऑपरेशन्स बंद होने तक (रात 10 बजे) मेट्रो की राइडरशिप करीब 10 हज़ार तक पहुँच जाने की संभावना है।
प्रबंध निदेशक ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि, 'आपके प्यार और समर्थन से कानपुर मेट्रो के लिए नए साल की शुरुआत बहुत गर्मजोशी भरी रही। मुझे लगता है कि यह सिर्फ शुरुआत है, नए साल में कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाओं का विस्तार कानपुर सेंट्रल तक हो जाएगा जिससे यात्रियों की संख्या में और भी वृद्धि होगी। हम कानपुर मेट्रो के प्रति शहरवासियों इस निरंतर विश्वास के लिए उनके आभारी हैं। यूपीएमआरसी की पूरी टीम की ओर से, मैं कानपुर के सभी लोगों को नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।''