Etawah Accident: सड़क पर मवेशी से टकराई बाइक सिपाही की मौत... पुलिस लाइन में नम आंखों से दी अंतिम विदाई

UPT | पार्थिव शरीर को कंधा देते

Jan 01, 2025 19:40

इटावा में सड़क पर जानवर से टकराकर एक सिपाही की जान चली गई, यह न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे पुलिस विभाग के लिए एक बड़ा नुकसान है। अंतिम विदाई के दौरान पुलिस लाइन में सभी की नम आंखें उनकी कर्तव्यनिष्ठा और सेवा को सम्मानित करती हैं।

Etawah News: यूपी के इटावा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। इटावा में मंगलवार देररात ड्यूटी से लौट रहे सिपाही की बाइक अचानक एक मवेशी से टकरा कर अनियंत्रित हो गई। जिसमें सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कौशलेन्द्र की मौत से विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। 

बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद सिपाही कौशलेन्द्र के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। इटावा के रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी संजय कुमार ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पुलिस के जवानों ने शस्त्र झुकाकर सिपाही को सलामी दी। पार्थिव शरीर को कंधा देकर अंतिम विदाई दी।

एटा के रहने वाले थे 
कौशलेन्द्र यादव मूलरूप से एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के सतारी गांव के रहने वाले थे। मृतक सिपाही 2018 में पुलिस सेवा में भर्ती होने के बाद इटावा में तैनात थे। कुछ दिन पहले पुलिस लाइन थाने से बाढ़पुरा थाने में हुआ था। एसएसपी संजय कुमार और एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा 
इसके बाद कौशलेन्द्र के पार्थिव शरीर को पुलिस वाहन से उनके पैतृक गांव भेजा गया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी अधिकारी और जवान गमगीन नजर आए। कौशलेन्द्र की आकस्मिक मृत्यु से पुलिस विभाग को भारी क्षति बताया है। वहीं, परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Also Read