Kanpur Dehat News : नए साल की रात नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 01, 2025 18:01

कानपुर देहात में एक 15 वर्षीय नाबालिग ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शिवा की मौत से परिवार में हड़कंप मच गया। मृतक बीते कई दिनों से गुमसुम रहता था। लेकिन परिजन मौत की सही वजह नहीं बता पाए।

Kanpur Dehat News: यूपी के कानपुर देहात से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बीते 31 दिसंबर की रात लोग नए वर्ष के जश्न में डूबे थे। इसी दौरान मंगलवार रात एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के ने फांसी लगा ली। सुबह उसका शव फंदे से लटकता देख परिवार में चीखपुकार मच गई। सुसाइड की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। 

डेरापुर थाना क्षेत्र स्थित शब्दलपुर गांव निवासी शिवा (15) बीते कई दिनों से गुमसुम था। मंगलवार रात उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत से मां रानीदेवी बदहवास हो गई। भाई रोहित, बहन पूजा, पूजा लक्ष्मी प्रीति का रो-रो कर बुरा हाल है।



फोरेंसिक टीम 
मृतक के चाचा अंबिका प्रसाद ने घटना की सूचना डेरापुर पुलिस को दी। इसके बाद एसआई रमेश चंद्र मौके पर पहुंचे। परिजनों से पूछताछ कर छानबीन की। फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार 
इंस्पेक्टर डेरापुर ने बताया की पूछताछ में परिजन सुसाइड की ठोस वजह नहीं बता पाए। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने और छानबीन के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Also Read