कानपुर देहात के रूरा थाना में तैनात एक दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी दरोगा ने महिला से मारपीट के मामले में आरोपियों के नाम निकालने और चार्जशीट लगाने के बदले रिश्वत की मांग की थी। इस गिरफ्तारी के बाद आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।