Kannauj News : मां ने प्रेमी के साथ मिलकर दिव्यांग बेटे को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

UPT | सांकेतिक तस्वीर

Jul 31, 2024 17:22

कन्नौज में कलयुगी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर दिव्यांग बेटे की हत्या कर दी। महिला के पूर्व पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक जतिन के सिर, हाथ—पैर और गुप्तांग पर चोटों के निशान थे। 

Kannauj News: यूपी के कन्नौज से एक खौफनाक घटना सामने आई है। एक मां पर प्रेमी के साथ मिलकर दिव्यांग बेटे की हत्या करने का आरोप लगा है। महिला के मायके पक्ष के लोगों ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। प्रेमिका के पूर्व पति ने बेटे की हत्या की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है।

सौरिख थाना क्षेत्र के नगला जमाली गांव निवासी शिवशंकर उर्फ गुड्डू (40) मजदूरी करता है। शिवशकंर शराब पीने के लिए सकरावा रोड गिहार बस्ती जाता था। यहां उसकी मुलाकात शिवराजपुर निवासी महिला सोनी से हो गई। सोनी अपने पति और बच्चों के साथ गिहार बस्ती कॉलोनी में रहती है। सोनी के एक बेटी जानवी (10) और दिव्यांग बेटा जतिन (12) था।

प्रेमी से कर ली थी शादी
प्रेमिका ने तीन महीने पहले पति को छोड़कर शिवशंकर से शादी कर ली। इसके बाद नगला जमाली गांव में ही आकर रहने लगी। आरोप है कि सोमवार की रात सोनी ने प्रेमी के साथ मिलकर दिव्यांग बेटे की हत्या कर दी। जानकारी होने पर सोनी का पूर्व पति उसके मायके वालों को लेकर मौके पर पहुंच गया, उसने वहां पर जमकर हंगामा किया।

जांच के बाद पुलिस करेगी कार्रवाई
घर के बाहर बवाल होता देख शिवशंकर मौके से फरार हो गया। वहीं, सोनी का कहना है कि जतिन हमेशा बीमार रहता था। उसकी स्वाभाविक मौत हुई है। हंगामे और बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। शिवराजपुर निवासी पूर्व पति धर्मेंद्र ने सोनी और शिवशंकर पर हत्या का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी दिग्विजय का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
 

Also Read