Kannauj News : बकाया बिल पर 40 गांवों की बिजली आपूर्ति बंद, समय पर बिल जमा करने वाले भी परेशान

UPT | बिजली गुल

Jan 01, 2025 18:03

कन्नौज जिले के करीब 40 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी में डाल दिया है। बिजली विभाग ने इन गांवों में बिजली आपूर्ति इसलिए रोक दी क्योंकि इन गांवों के ग्रामीणों द्वारा बिजली के बिल समय पर जमा नहीं किए गए।

Short Highlights
  • बिजली विभाग का कहना है कि गांवों में उपभोक्ताओं द्वारा लंबे समय से बिल जमा नहीं किया गया है, जिससे यह बकाया बढ़कर करोड़ों में पहुंच गया है।
  • बिजली कटौती के कारण गांवों में रात के समय अंधेरा छा गया है और आमजन जीवन प्रभावित हुआ है।
  • विभाग ने कहा है कि बकाया राशि का भुगतान किए बिना बिजली आपूर्ति जारी रखना संभव नहीं है।
Kannauj News : यूपी के कन्नौज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कन्नौज में सौभाग्य योजना के तहत वितरित किए गए बिजली के कनेक्शनों का बिल जमा नहीं होने पर एसडीओ ने 40 गांवो की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है। कन्नौज के 40 गांव अंधेरे में डूबे हैं। इससे ना केवल बकायेदार, बल्कि समय पर बिल जमा करने वाले उपभोक्ता भी परेशान हो रहे हैं।

ठठिया उपकेंद्र से जुड़े गांवो के उपभोक्ताओं पर लगभग 48 करोड़ रूपए का बिल बकाया है। बिजली विभाग ने बकाया बिल जमा करने के लिए एक मुश्त समाधान योजना चलाई है। गांव-गांव शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक करने का प्रयास किया है। इसके बाद भी उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल जमा करने रूचि नहीं दिखाई। जिसकी वजह से बकाया बिल लगातार बढ़ता गया।

ग्रामीणों में आक्रोश 
एसडीओ अभिनय कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की उदासीनता को देखते हुए 36 गांवों की बिजली काटी गई है। बिजली आपूर्ति बंद होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने नए साल का जश्न मनाने के लिए कई तरह की तैयारियां की थीं। लेकिन बिजली ने उनकी तैयारियों को बर्बाद कर दिया।

समय पर बिल जमा करने वाले उपभोक्ता भी परेशान 
ग्रामीण क्षेत्रों में खासतौर पर वो उपभोक्ता नाराज हैं, जिन्होंने ने समय पर बिल जमा किया है। लेकिन अब उन्हें भी बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को बकायेदारों सख्ती करना चाहिए। सभी की बिजली आपूर्ति बंद नहीं करनी चाहिए। विभाग ने चार हजार से अधिक बिजली के कनेक्शन काटे हैं।

Also Read