कानपुर में गैस एजेंसी पर बड़ी चोरी : बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर 150 सिलेंडर और उपकरण लूटे

UPT | कानपुर में गैस एजेंसी पर बड़ी चोरी

Aug 02, 2024 16:25

कानपुर शहर के साढ़ थाना क्षेत्र में बीती रात एक गैस एजेंसी पर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला, जहां उन्होंने न केवल भारी मात्रा में गैस सिलेंडर चुराए, बल्कि अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों को भी अपने साथ ले गए।

Kanpur News : कानपुर के साढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत बेखौफ़ बदमाशों ने किसी घर या दुकान को अपना निशाना नहीं बनाया बल्कि क्षेत्र की गैस एजेंसी में धावा बोलते हुए चौकीदार को बंधक बनाया और खाली व भरे मिलाकर 150 सिलेंडर समेत अन्य समान पर हाथ साफ करते हुए नौ दो ग्यारह हो गए। चौकीदार की सूचना पर पहुंचे एजेंसी मालिक ने साढ़ थाने पहुंचकर एजेंसी में लूट होने की शिकायत की है। मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं पुलिस रमईपुर -जहानाबाद मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।

बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर घुसे थे बदमाश
जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस निवासी प्रमोद तिवारी की दौलतपुर गांव के बाहर बालाजी इंडियन गैस सर्विस नाम से गैस एजेंसी है। रोजाना की तरह एजेंसी में चौकीदार दौलतपुर गांव निवासी महादेव पाल था। महादेव ने बताया कि देर रात लोडर में सवार होकर आए करीब आधा दर्जन बदमाश गैस एजेंसी की बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर घुस आए। बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर मारपीट की और गैस एजेंसी का ताला तोड़कर अंदर रखे प्रेशर रेगुलेटर समेत 150 सिलेंडर (100 पीस) उठा ले गए। बदमाशों ने गैस एजेंसी के अंदर खड़े तीन लोडर के शीशे तोड़ दिए और तीनों वाहनों की बैटरियां अपने साथ ले गए। बदमाशों के जाने के बाद चौकीदार ने एजेंसी मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दी।

दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मौके पर पहुंचे एजेंसी मालिक ने साढ़ थाने में जाकर एजेंसी में हुई चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस घटना की जांच में जुटी है। मामले को लेकर साढ़ थाना प्रभारी के.पी सिंह ने बताया कि एजेंसी में हुई चोरी की घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। गैस एजेंसी में हुई लाखों रुपये की चोरी के बाद साढ़ पुलिस रमईपुर-जहानाबाद मार्ग पर स्थित दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस अभी खाली हाथ है।

Also Read