Kanpur News :  दो दिन से लापता मासूम का शव जमीन में दबा मिला, इलाके में मचा हड़कंप

UPT | जमीन में दबा मिला मासूम का शव

Jul 31, 2024 21:44

कानपुर के थाना सजेती क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है ।जहां 2 दिन से लापता मासूम का शव आज जमीन में गड़ा पाया गया। घटना की सूचना मिलते...

Kanpur News : कानपुर के थाना सजेती क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 2 दिन से लापता मासूम का शव आज जमीन में गड़ा पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई । वहीं सूचना मिलने पर परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। साथ ही पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच कराई। वही घटना को लेकर परिजनों ने इसका आरोप चचेरे जेठ पर लगाया है।

क्या है पूरा मामला
बता दें कि कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के बीरबल अकबरपुर निवासी संजय निषाद ने बताया कि उनका 5 साल का बेटा साहिल बीते दो दिन से लापता था। वह घर के बाहर खेला था जिसके बाद खेलते खेलते वह लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं हो सकी थी। जिसके बाद पर जिन्होंने सजेती थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर मासूम की तलाश शुरू कर दी थी। सजाती पुलिस ने गांव पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की थी। वही आज दोपहर मासूम का शव गांव में रहने वाले पारिवारिक  के घर के पास जमीन में गड़ा हुआ पाया गया। जहां परिजनों ने पारिवारिक जेठ बृजपाल और उसके बेटे रमेश समेत परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बृजमोहन
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सर्कल फोर्स के साथ थाना प्रभारी बृजमोहन मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी जुटाई। साथ ही आरोपियों को हिरासत में लेकर सजेती थाने भेजा है। वही पुलिस ने  डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया और जरूरी साक्ष्य इक्कठे किये।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
हालांकि वही इस दौरान मौके पर पहुंची एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले थाना सजेती अन्तर्गत एक बच्चे के लापता होने की तहरीर परिजनों ने दी थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। आज पुलिस मामले की जांच के लिए गाव गई थी और लोगो से पूछताछ कर रही थी। तभी एक परिवार जो अपने घर के पास ही अपने पशु बांधता था वही जमीन के नीचे उस बच्चे का शव बरामद हुआ है। जिसमे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दूसरे परिवार के खिलाफ शिकायत की गई। जिसमें पुलिस ने परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार उस परिवार को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

Also Read