Dec 19, 2024 12:08
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/loot-worth-lakhs-from-liquor-vend-salesman-in-ghatampur-five-miscreants-riding-a-car-carried-out-the-robbery-56163.html
कानपुर के घाटमपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत एक देशी शराब ठेके के सेल्समैन से कार सवार बदमाशों ने लाखों रुपयों की लूट को अंजाम दिया है। घटना के बाद सेल्समैन ने मालिक को सूचित किया, और मालिक ने घाटमपुर थाने में पुलिस को लूट की तहरीर दी।जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Kanpur News: कानपुर के घाटमपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत एक देशी शराब ठेके के सेल्समैन से कार सवार बदमाशों ने लाखों रुपयों की लूट को अंजाम दिया है। घटना के बाद सेल्समैन ने मालिक को सूचित किया, और मालिक ने घाटमपुर थाने में पुलिस को लूट की तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। लुटेरों की कार सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है जिसकी खोजबीन पुलिस कर रही है।
सेल्समैन के साथ कार सवार बदमाशों ने की लूट
जानकारी के अनुसार सेल्समैन तरगांव निवासी ज्ञान सिंह गांव के किनारे स्थित देशी शराब ठेके में काम करते थे। वह रोजाना दुकान बंद करने के बाद बिक्री के रुपयों और स्कैनर को एक बैग में लेकर घर जाते थे। उस दिन, उन्होंने तीन दिनों की बिक्री के रुपयों और स्कैनर को बैग में रखा और घर जा रहे थे, तभी पांच बदमाशों ने उन पर हमला किया और बैग छीन लिया।
सेल्समैन ने घटना की सूचना शराब ठेके के मालिक को फोनकर दी। इसके बाद सेल्समैन ने घाटमपुर थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरु की है।
घाटमपुर एसीपी ने दी जानकारी
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि देशी शराब ठेके के सेल्समैन के साथ हुई घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस की टीमें कानपुर देहात क्षेत्र में कई जगह पर दबिश दे रही है। जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होगें।