कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय के के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। यह विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 17 दिसंबर से आयोजित होंगी।
Nov 25, 2024 07:31
कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय के के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। यह विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 17 दिसंबर से आयोजित होंगी।
Kanpur News: कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय के के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। यह विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 17 दिसंबर से आयोजित होंगी।साथ ही यह रविवार के दिन भी आयोजित होगी। 28 नवंबर को परीक्षा शेड्यूल से संबंधित आपत्तियां भी मांगी गई है।परीक्षाओं से जुड़ी जानकारियां छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट से भी ले सकते हैं।
ये परीक्षा के शेड्यूल
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार के मुताबिक बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच सुबह 8:30 से 10:30 की पाली में होगी। बीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच सुबह 11:30 से 1:30 के बीच की पाली में होगी। पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 दिसंबर से 28 जनवरी के बीच दोपहर ढाई से 4:30 बजे के बीच होगी। बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 1 जनवरी से 12 जनवरी 2025 के बीच सुबह 8:30 से 10:30 की पाली में, बीएससी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 7 जनवरी से 17 जनवरी के बीच 8:30 से 10:30 की पाली में और बीएससी पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 1 जनवरी से 16 जनवरी 2025 के बीच सुबह 11:30 से डेढ़ की पाली में परीक्षा होगी।
विस्तृत कार्यक्रम हो चुका है जारी
बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 12 जनवरी से 21 जनवरी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 12 जनवरी से 21 जनवरी,पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 12 जनवरी से 22 जनवरी के बीच होगी।परीक्षा नियंत्रक ने बताया की विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।