Nov 25, 2024 07:55
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/the-hearing-in-the-high-court-regarding-the-citys-famous-jyoti-murder-case-was-completed-now-this-work-has-been-done-51748.html
कानपुर के चर्चित रहे ज्योति हत्याकांड को लेकर एक बार फिर से बड़ी जानकारी सामने आई है। ज्योति हत्याकांड में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान केस को लेकर पूरी सुनवाई हो चुकी है और इसको लेकर फैसला भी सुरक्षित रख लिया गया है।जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है।
Kanpur News: कानपुर के चर्चित रहे ज्योति हत्याकांड को लेकर एक बार फिर से बड़ी जानकारी सामने आई है। ज्योति हत्याकांड में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान केस को लेकर पूरी सुनवाई हो चुकी है और इसको लेकर फैसला भी सुरक्षित रख लिया गया है।जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है। वहीं ज्योति के पिता ने कोर्ट के फैसले को लेकर भरोसा जताया है और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। इस मामले में पहले कानपुर की जिला सत्र न्यायालय ने सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी,लेकिन सजा मिलने के बाद सभी आरोपियों ने मामले को लेकर हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी जिसके बाद यह सुनवाई हुई है।
2014 में हुआ था ज्योति हत्याकांड
बता दे की 8 साल पहले 27 जुलाई 2014 को ज्योति की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। ज्योति की हत्या के पीछे उसके पति पीयूष श्याम दशनानी और उसकी प्रेमिका मनीषा माखीजा,अवधेश,आशीष,रेनू के शामिल होने की बात सामने आई थी। इसके बाद 20 अक्टूबर 2022 को एडीजे प्रथम की कोर्ट में ज्योति के हत्या में शामिल सभी लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।तब से सभी जेल में बंद थे।इसी बीच आरोपियों ने उम्र कैद की सजा रद्द करने के लिए हाई कोर्ट में अपील दाखिल कर दी।अपील के दौरान मनीषा माखीजा,अवधेश और आशीष को हाई कोर्ट ने जमाना दे दी थी जबकि पीयूष श्याम दशनानी रेनू और सोनू अभी भी जेल में है।
पिता ने कोर्ट के फैसले को लेकर जताई उम्मीद
तीनों हाई कोर्ट से जमानत मांग रहे हैं।जिसका ज्योति के पिता नागदेव ने विरोध किया है। इसी मामले को लेकर 23 नवंबर को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है और अब जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है।वही ज्योति के पिता ने हाई कोर्ट के फैसले को लेकर उम्मीद जताई है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।