Kanpur News: राममंदिर और सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, टिप्पणी करते युवक का वायरल हुआ था वीडियो

UPT | एसीपी कल्यानपुर और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी की फ़ोटो

Jan 11, 2025 18:27

कानपुर में बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा राम मंदिर और बीजेपी पार्टी पर फेसबुक लाइव आकर अभद्र टिप्पणी की थी।जिसके बाद युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।जिसके बाद पुलिस ने आज टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Kanpur News: कानपुर में बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा राम मंदिर और बीजेपी पार्टी पर फेसबुक लाइव आकर अभद्र टिप्पणी की थी।जिसके बाद युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले को संज्ञान लेते हुए रावतपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी।जिसके बाद अब पुलिस ने राम मंदिर और बीजेपी पार्टी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

56 सेकेंड का वीडियो हुआ था वायरल

एसीपी कल्यानपुर अभिषेक पांडे ने बताया की कुछ दिन पहले विशाल व्यास नाम नाम की आईडी से एक फेसबुक लाइव का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें 56 सेकंड के वीडियो में विशाल ने राम मंदिर और भारतीय जनता पार्टी को लेकर बेहद अपमानजनक टिप्पणी की थी।इतना ही नहीं देश की सेवा कर रहे जवानों को लेकर भी बहुत आमर्यादित शब्द कहे थे। इसके बाद से भाजपा कार्यकर्ता की तहरीर पर रावतपुर पुलिस ने विशाल व्यास पर एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। जिसके बाद आज रावतपुर की पुलिस ने विशाल को उसके एक रिश्तेदार के घर से दबिस देकर अरेस्ट कर लिया है।पुलिस के अरेस्ट करते ही आरोपी पुलिस के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने लगा। पुलिस ने शहर का माहौल बिगड़ने की कोशिश करने के आरोपी विशाल व्यास को पीटने के बाद कोर्ट में पेश किया है। विशाल लंगड़ाते हुए हॉकी के सहारे चलकर जेल गया।

एसीपी कल्यानपुर ने दी जानकारी

एसीपी कल्यानपुर अभिषेक पांडे ने पब्लिक को जागरुक करते हुए बताया कि धार्मिक स्वाभाव बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अपील है कि सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी पूर्वक व्यवहार करें।

Also Read