Kanpur News : पुलिस ने चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 16 चोरी की बैट्री और एक बाइक भी की बरामद

UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Dec 31, 2024 18:36

कानपुर कमिश्नरेट की गुजैनी थाने की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।गुजैनी पुलिस टीम ने ई रिक्शा की बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गुजैनी पुलिस टीम ने बैट्री चोरी करने वाले चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से चोरी की 16 बैटरियां और एक बाइक बरामद हुई है।

Kanpur News : कानपुर कमिश्नरेट की गुजैनी थाने की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।गुजैनी पुलिस टीम ने ई रिक्शा की बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गुजैनी पुलिस टीम ने बैट्री करने वाले चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से चोरी की 16 बैटरियां और एक बाइक बरामद हुई है।मामले को लेकर आज डीसीपी क्राइम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कार से रैकी कर चोरी की घटना को देते थे अंजाम 
डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि आज गुजैनी पुलिस की टीम द्वारा बड़ा ही सराहनीय कार्य किया गया है। गुजैनी पुलिस ने देर रात वाहन चेकिंग के दौरान रोहित सिंह,विवेक सिंह उर्फ मुछंदर, चंदन साहू,दिनेश सिंह उर्फ बंटा नाम के चार शातिर चोर पकड़े है। यह शातिर चोर दक्षिण जोन के अलग अलग थाना क्षेत्रों में घर के बाहर खड़े ई रिक्शा वाहनों की बैटरियां चुरा लिया करते थे साथ ही घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को भी चुरा लिया करते थे। इन पकड़े गए चोरों के पास से 16 चोरी की बैट्रियां व एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। इन चारों के ऊपर पहले से ही कई थानों से मुकदमे भी दर्ज है।

इस गैंग का मुखिया चंदन साहू है जिससे पुलिस और भी पूछताछ कर रही हैं। यह लोग रात में अपनी जेन कार से रात में रैकी किया करते थे और देख लेते थे कि किस गाड़ी की बैट्री आसानी से निकाल सकते है उसके बाद यह लोग चोरी की घटना को अंजाम देते थे।अभी तक इन लोगो ने चार चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

Also Read