घर से निकलने से पहले यह खबर पढ़ लें : कानपुर में आज लागू होगा रूट डायवर्जन, जानें पूरी डिटेल...

UPT | कानपुर में आज लागू होगा रूट डायवर्जन।

Aug 03, 2024 00:42

श्रावण मास के शिवरात्रि के अवसर पर आज कानपुर की यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा।यह यातायात व्यवस्था का बदलाव गुरुवार रात 12:00 से आज भीड़ रहने तक किया गया है।

Kanpur News : श्रावण मास के शिवरात्रि के अवसर पर आज कानपुर की यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। यह बदलाव गुरुवार रात 12:00 से आज भीड़ रहने तक किया गया है। डायवर्जन वाले रूट में बिल्हौर की ओर से आने वाले मध्यम एवं भारी वाहन चौबेपुर से मंधना चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे ही वाहन चौबेपुर क्रॉसिंग से शिवली होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। वहीं, मंधना चौराहे से कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बायें गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

इन रास्तों पर नहीं जाएंगे वाहन
ब्लू वर्ल्ड तिराहा से कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन गंगा बैराज की ओर से अपने गंतव्य को जा सकेंगे। गंगा बैराज से कर्बला चौराहा या कंपनी बाग चौराहा की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मंधना होते हुए अथवा शुक्लागंज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन सीधे जेके चौराहे से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। शिवराजपुर से फतेहपुर चौराहे की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। यश कोठारी चौराहे से सिंहपुर कल्याणपुर एवं यश कोठारी चौराहे से बिठूर कस्बे की ओर कोई भी माध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मंधना की ओर से अथवा गंगा बैराज से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

ये होंगे पार्किंग स्थल 
  • वक्कल पार्किंग परमट मंदिर।
  • टेफ्को मेन गेट से वक्कल पार्किंग तक रोड के बाईं तरफ।
  • ग्रीन पार्क स्टैंड के पीछे रोड के दोनों तरफ यूनियन बैंक तिराहे से डीएवी तिराहे तक।
  • ग्रीन पार्क चौराहे से शराब गद्दी तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ।
  • जयंती पैलेस के सामने खाली खेत (मंधना बिठूर रोड)।
  • चुंगी चौराहे के सामने खाली खेत (कल्याणपुर बिठूर रोड)।
  • चौबेपुर बिठूर मार्ग पर खाली खेत।

Also Read