शिवपाल का बीजेपी पर पलटवार : बोले-बीजेपी में सबसे ज्यादा दंगाई-कानून नहीं मानने वाले, झूठे केस लगाकर सपा के लोगों को भेजा जा रहा जेल

UPT | शिवपाल सिंह यादव

Nov 10, 2024 18:07

कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है। शिवपाल सिंह बीजेपी पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इससे पहले इस तरह की अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल इससे पहले कभी नहीं किया गया है।

Short Highlights
  • सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में पहुंचे शिवपाल
  • शिवपाल बोले-भेष बदलकर इस तरह की बात करना संविधान के खिलाफ
  • प्रदेश में इससे पहले कभी भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया
Kanpur News : यूपी के कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को सरगरमियां तेज हैं। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा दंगाई और संविधान को नहीं मानने वाले लोग बीजेपी में हैं। समाजवादी पार्टी के लोगों को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजा जा रहा है। सीसामऊ क्षेत्र की जनता ने नसीम सोलंकी को जिताने का मन बना लिया है।

सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियों का प्रचार-प्रसार जोरों पर चल रहा है। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में शिवपाल सिंह यादव कानपुर पहुंचे। उन्होंने ने चुनावी प्रचार-प्रसार की समीक्षा की। इसके साथ ही संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

नसीम को जिताने का मन बना लिया है 
मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह ने कहा कि सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी नसीम सोलंकी हैं। यहां की जनता ने नसीम सोलंकी को जिताने का पूरा मन बना लिया है। भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान की अवहेलना करते हैं। इसके साथ ही यह लोग कानून को भी नहीं मानते हैं। सबसे ज्यादा दंगाई बीजेपी के लोग हैं। झूठे केस लगाकर समाजवादी पार्टी के लोगों को जेल भेज रही है।

यह लोकतंत्र के खिलाफ है 
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से पूछा गया कि अंबेडकर नगर में सीएम योगी ने कहा है कि आपराधियों और माफियाओं के सीईओ अखिलेश यादव हैं, और ट्रेनर शिवपाल यादव हैं। शिवपाल ने कहा कि इनके पास कुछ नहीं बचा है। बाबाओं का भेष बदल कर, इस तरह से बात करते हैं यह लोकतंत्र के खिलाफ है।

प्रदेश में ऐसा पहले कभी नहीं बोला गया है 
मर्यादित भाषा में ऐसा किसी ने कभी बोला नहीं है, जो उत्तर प्रदेश में बोला जा रहा है। शिवपाल से पूछा गया कि सीएम योगी ने कहा है कि राजूपाल हत्याकांड में समाजवादी पार्टी चुप रही, इसका जवाब देते हुए कहा कि सपा ने हमेशा जिसने भी अपराध किया है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। जब मौका मिला है तो कठोर कार्रवाई भी की है।

Also Read