Dec 31, 2024 18:56
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/the-citys-traffic-system-will-be-changed-from-today-due-to-the-new-year-know-the-complete-route-plan-58278.html
कानपुर की यातायात पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर आज बदलाव किया है। डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर यानी आज मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे से रात 2:00 बजे तक और 1 जनवरी को सुबह 10:00 से रात 12:00 तक कई जगह रूट डायवर्जन लागू किया गया है।
Kanpur News : कानपुर की यातायात पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर आज बदलाव किया है। यह बदलाव नए साल पर होने वाले कार्यक्रमों के आयोजनों को देखते हुए किया गया है ताकि किसी को कोई समस्या ना हो।डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर यानी आज मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे से रात 2:00 बजे तक और 1 जनवरी को सुबह 10:00 से रात 12:00 तक कई जगह रूट डायवर्जन लागू किया गया है।बड़ा चौराहा, इस्कॉन मंदिर और गंगा बैराज की ओर जाने वाले लोग डायवर्जन प्लान देखकर ही निकले।
जेड स्क्वायर/बड़ा चौराहा
● मेघदूत तिराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से सरसैया घाट चौराहा से चेतना चौराहा होते हुए जेड स्क्वायर मॉल अथवा बड़ा चौराहा को जाएंगे।
● कोतवाली चौराहा,नवीन मार्केट व म्योर मिल तिराहा की ओर से जेड स्क्वायर मॉल अथवा बड़ा चौराहा की ओर जाने वाले वाहन सीधे बड़ा चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन ठग्गू के लड्डू तिराहा से बाय मुड़कर भार्गव हॉस्पिटल चौराहा डीजे गेट कचहरी चेतना चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
● चेतना चौराहा से कोई भी वाहन जिला जज कार्यालय गेट पुलिस ऑफिस की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन चेतना चौराहा से सरसैया घाट चौराहे से महिला थाने होते हुए या बड़ा चौराहा से ठग्गू के लड्डू होते हुए जा सकेंगे।
● मेघदूत की ओर से सरसैया घाट होते हुए बड़ा चौराहा की ओर आने वाली बसें,ऑटो, ई-रिक्शा डीएम कार्यालय गेट से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन सरसैया घाट चौराहे से डीएम कार्यालय गेट के मध्य वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा कर सवारियां चढ़ाएंगे और उतारेंगे।
● कारसेट चौराहा,सद्भावना चौराहा व कोतवाली चौराहा से आने वाले ई रिक्शा व ऑटो सोमदत्त प्लाजा से आगे नहीं जा सकेंगे।शिवाला तिराहा से वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।
इस्कॉन मंदिर सुधांशु आश्रम ब्लू वर्ल्ड
● सिंहपुर तिराहा से इस्कॉन मंदिर की तरफ कोई भी बड़ा वाहन नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन सिंहपुर तिराहा से कल्यानपुर होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
● बनिया पुरवा चौराहा से कोई भी वाहन इस्कॉन मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन यश कोठारी से सिंहपुर तिराहा से कल्यानपुर होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
● मैनावती मार्ग तिराहा से इस्कॉन मंदिर की तरफ कोई भी बड़ा वाहन नहीं जा सकेगा।ऐसे वाहन गुरुदेव चौराहे से कल्यानपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● रामा विश्वविद्यालय से कोई भी भारी वाहन मंधना चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बिठूर से बाय मुड़कर परियर गंगापुर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
● बिठूर चुंगी चौराहा से कोई भी वाहन यश कोठारी चौराहा की ओर नहीं आएगा।ऐसे वाहन ब्लू वर्ल्ड तिराहा से मंधना चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
● गंगा बैराज पुलिस चौकी उन्नाव सीमा से कोई भारी वाहन गंगा बैराज की ओर नहीं आ सकेगा।
● गंगा बैराज के आसपास सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहनों को खड़ा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।