Dec 31, 2024 18:44
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/the-girl-made-a-reel-and-posted-it-outside-the-gate-of-kalyanpur-police-station-the-video-went-viral-on-social-media-58373.html
कानपुर में आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें एक युवती कल्याणपुर थाने के सामने खड़े होकर एक फिल्मी गाने पर रील बनाती हुई दिखाई दे रही।अभी तक यह पुष्टि नही हो सकी है कि रील बनाने वाली लड़की कहा कि है।हालांकि इसको लेकर मामले की जांच की जा रही है।
Kanpur News : कानपुर में आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवती कल्याणपुर थाने के सामने खड़े होकर फिल्मी गाने पर रील बनाती हुई दिखाई दे रही।अभी तक यह पुष्टि नही हो सकी है कि रील बनाने वाली लड़की कहा कि है।हालांकि इसको लेकर मामले की जांच की जा रही है। वही वीडियो वायरल होने के बाद मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि उत्तर प्रदेश टाइम्स नहीं करता है।
युवती ने थाने के गेट के सामने बनाई रील
बता दें कि आज सोशल मीडिया पर एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमे एक युवती कल्यानपुर थाने के गेट के सामने मिल जाए कोई छोरी काली हो चाहे गोरी नया नया साल है नया नया...गाने पर रील बनाते हुए नजर आ रही है।युवती ने रील बनाने के बाद वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट में भी पोस्ट किया है।हालांकि अभी रील बनाने वाली लड़की कौन है इसकी कोई जानकारी नही हो सकी है।फिलहाल मामले को लेकर जांच की जा रही है।वही इस लड़की द्वारा रील बनाने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से यह तो साबित हो रहा है कि युवती को पुलिस का डर नही है जो थाने के गेट का सामने खड़े होकर रील बना रही है।अब देखना यह है कि आखिर पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है।