प्रदेश का एक मात्र विश्वविद्यालय यूपी में करेगा उद्यमोत्सव 2025 की मेजबानी: शिक्षा मंत्रालय और एआईसीटीई के तत्वाधान में होगा कार्यक्रम

UPT | सीएसजेएमयू

Jan 13, 2025 18:24

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, में नेशनल स्टार्टअप डे 16 जनवरी को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन के सहयोग से उद्यमोत्सव 2025 कार्यक्रम का आयोजन सीनेट हॉल में किया जाएगा। सीएसजेएमयू उत्तर प्रदेश का एक मात्र विश्वविद्यालय है जो कि इस कार्यक्रम की मेजबानी प्रदेश में कर रहा हैं।

Kanpur News: कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, में नेशनल स्टार्टअप डे 16 जनवरी को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन के सहयोग से उद्यमोत्सव 2025 कार्यक्रम का आयोजन सीनेट हॉल में किया जाएगा। सीएसजेएमयू उत्तर प्रदेश का एक मात्र विश्वविद्यालय है जो कि इस कार्यक्रम की मेजबानी प्रदेश में कर रहा हैं।यह कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और ऑल इंडिया कॉन्सिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में देश भर के 25 स्टार्टअप का चयन किया गया हैं।

कुलपति ने दी जानकारी

इस कार्यक्रम को लेकर विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि उद्यमोत्सव 2025 कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करना और उन्हें अपना खुद का उद्यम शुरू करने के लिए आवश्यक जानकारी और कौशल प्रदान करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देगा और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक कौशल सिखाते हैं।

उद्यमोत्सव 2025 की मुख्य विशेषताएं

1. Investor-Startup Pitch Sessions*

उद्यमोत्सव में लाइव पिच सेशन होंगे, जहां स्टार्टअप्स को निवेशकों के एक चयनित पैनल के सामने अपने कारोबार को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, जिसका उद्देश्य वित्त पोषण और रणनीतिक साझेदारी हासिल करना होगा।

2. Diverse Investor Participation

शिखर सम्मेलन में विविध प्रकार के निवेशक भाग लेंगे, जिनमें एन्जेल निवेशक, उद्यम पूंजीपति, कॉर्पोरेट निवेशक और प्रभाव निवेशक शामिल होंगे, जो वित्तपोषण के व्यापक विकल्प प्रदान करेंगे।

3. Focus on Sectors of National Importance

पिचों को प्रमुख क्षेत्रों जैसे प्रौद्योगिकी, फिनटेक, हेल्थटेक, एडटेक, स्थिरता, कृषि, उपभोक्ता वस्तुओं आदि के आधार पर वर्गीकृत किया जाएगा।

कौन कौन होंगे निवेशक

1.सांचीकनेक्ट के फाउंडर डॉ सुनील शेखावत
2.इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन के ग्लोबल ईवी एक्सपर्ट कार्तिक गोयल
3.awoke india के फाउंडर प्रवीण कुमार द्विवेदी
4.anikarth ventures से आरती गुप्ता
5. वर्ल्ड बिजनेस एंजेल्स इन्वेस्टमेंट फोरम (WABF) के इंटरनेशनल पार्टनर वासु गुप्ता
6. हैदराबाद एंजिल्स के सीईओ रत्नाकर  संवेदम
7. Sr. VP Provincial Industries Association से अतुल सेठ

उद्यमोत्सव 2025  में सिलेक्ट हुए 25 स्टार्टअप्स

इस कार्यक्रम के लिए देश भर से 25 स्टार्टअप्स को सेलेक्ट किया गया है। जिनकी जानकारी इस प्रकार हैं-
1.SP4 AMEYA INNOVATION LABS PVT LTD
2.EV Recharge - Delivering Green Energy To Your Doorstep
3.Canopy Puffs
4.Kabad Hatao Private Limited
5.Verdant Motor Pvt Ltd
6.Saat Phere
7.IFIBVP Healthcare solutions pvt Itd
8.Raman Research and Innovation
9..NuttyVillage
10.BNYNERGY PVT. LTD.
11.DefenShe
12.DEVELOPING & SUSTAINING HEALTHCARE EDUCATION THROUGH DIGITAL LIBRARY & TELECONSULTATION IN RURAL SCHOOL
13.ReLeaf (Reusable Sanitary pads)
14Easihome
15.AffiliateKaro
16.BNYNERGY PVT. LTD.
17..SOULO LLP
18.NuttyVillage
19.Hostelsnearme
20.Next leaders
21.Gomi Inspections
22.EUPHELITY PVT LTD
23.EUBK (Electronic Universal Blind Keyboard)
24.NUTROKIDS - HERBAL NUTRIENT POWDER FROM FRUIT AND VEGETABLE PEELS
25.Flowerica-Transforming Temple Waste into Fragrant Bliss

Also Read