Kanpur News : मोबाइल दुकानदार पर धोखाधड़ी का आरोप, 40 हजार रुपये ऑनलाइन निकालने का मामला दर्ज

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 13, 2025 17:50

कानपुर के जूही में एक ठगी का मामला सामने आया है।जहां एक युवक ने मोबाइल दुकानदार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।

Kanpur News : कानपुर के जूही में एक ठगी का मामला सामने आया है।जहां एक युवक ने मोबाइल दुकानदार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि दुकानदार ने एक युवक का मोबाइल मरम्मत के लिए लिया और सिम बदलकर उसके खाते से 40 हजार रुपये ऑनलाइन निकाल लिए।जिसके बाद युवक द्वारा जानकारी होने पर उसने जूही थाने में लिखित तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोबाइल रिपेयरिंग के लिए दुकान पर दिया था फ़ोन
जूही के रहने वाले पीड़ित विजय शंकर ने बताया कि उन्होंने अपना मोबाइल मरम्मत के लिए बगाही भट्टा स्थित शुभम पीसीओ में दिया था। दुकानदार ने मोबाइल शाम को देने की बात कही थी, लेकिन जब विजय शंकर मोबाइल लेने गए तो दुकानदार ने सिम बदलकर फोन दे दिया।

खाते से ऑनलाइन 40 हजार रुपये निकालने का लगाया आरोप
विजय शंकर ने बताया कि जब उन्होंने एटीएम से रुपये निकालने की कोशिश की तो पता चला कि उनके खाते से 40 हजार रुपये ऑनलाइन निकाल लिए गए हैं। उन्होंने दुकानदार के खिलाफ शिकायत की, लेकिन पहले तो कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से फरियाद की, जिसके बाद जूही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी
जूही थाना प्रभारी ने बताया कि जूही इलाके के रहने वाले एक युवक ने थाने में तहरीर दी है की मोबाइल खराब होने पर उसने एक दुकान पर मोबाइल बनने को दिया था।युवक का आरोप है कि दुकानदार ने सिम बदलकर उसके एकाउंट से 40 हजार रुपये निकाल लिए है।मामले को लेकर जांच की जा रही है जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Also Read