पूर्व सांसद सुब्रत पाठक बोले: अखिलेश यादव को डकैतों-दंगाइयों से हमदर्दी... घायल मजदूरों का हालचाल लेने का समय नहीं

UPT | सुब्रत पाठक

Jan 13, 2025 10:23

पूर्व सांसद सुब्रत पाठक द्वारा समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव को कथित रूप से "डकैतों और दंगाइयों" से सहानुभूति रखते हैं। लेकिन वे घायल मजदूरों या आम जनता की समस्याओं को सुनने का समय नहीं निकालते। यह बयान राजनीतिक आलोचना के तहत दिया गया है।

Kannauj News: यूपी के कन्नौज में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लेंटर भरभरा कर गिरने के मामले में राजनीति शुरू हो गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के आरोपों पर पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने पलटवार करते हुए जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को दंगाइयों और डकैतों से हमदर्दी है। उनके यहां जाकर पैसा देते हैं, जबकि हादसे में घायल मजदूरों का हालचाल लेने का उनके पास समय नहीं है।

रविवार को जिला अस्पताल पहुंचे पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने घायलों को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सपा स्वयं भ्रष्टाचार में लिप्त रही है। सपा सरकार में सबसे ज्यादा ठेके उठाए गए थे। 

एक दूसरे पर लगाए आरोप 
वर्तमान में कन्नौज रेलवे स्टेशन का ठेका भी सपा सरकार में मंत्री रहे एक रिश्तेदार ने लिया था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव में जमीन आसमान का फर्क है। रेलवे स्टेशन का लेंटर गिरने पर अखिलेश यादव ने कहा था कि कन्नौज के रेलवे स्टेशन पर निर्माण के दौरान हादसा बीजेपी के भ्रष्टाचार और लालच के कारण हुआ है।

जांच कराने की मांग 
अखिलेश यादव ने कहा कि जब सारे ठेके कमीशन लेकर दिए जाएंगे और ठेकेदार भी किसी और को ठेका देकर अपना काम किए बिना लेगा तो क्वालिटी नहीं होगी। इस हादसे की जांच किसी संस्था के स्ट्रक्चरल इंजीनियर से करवाई जाए। आगे का कार्य भी उन्हीं की देखरेख में हो। 

Also Read